शीना वोहरा मर्डर केस में नए खुलासे, आज पूछताछ करेगी पुलिस
मुंबई: हाई प्रोफाइल शीना वोहरा मर्डर केस में नए खुलासे हो
रहे हैं। इस हत्या के आरोप में स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की
पत्नी इंद्रानी मुखर्जी, इंद्रानी का पूर्व ड्राइवर और पूर्व पति संजीव
खन्ना गिरफ्तार किए गए हैं। शीना इंद्रानी के पहले पति से हुई बेटी थी,
जबकि उसने उसे पीटर से मिलवाते समय अपनी बहन बताया था। इंद्रानी के दूसरे
पति संजीव खन्ना को कोलकाता से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। संजीव खन्ना
की बातों से लगता है कि उसे भी इंद्रानी की पहली शादी की बात पता नहीं थी।
खन्ना के मुताबिक, इंद्रानी हमेशा छोटे लड़के-लड़की की एक फोटो अपने पास
रखती थी, जिन्हें वह अपना भाई-बहन बताती थी। बता दें कि पुलिस अब मनोज को
मुंबई लाएगी, जहां उसे इंद्रानी के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस
मामले में पीटर के पहली पत्नी के बेटे राहुल से पूछताछ कर चुकी है। राहुल और शीना के अफेयर होने की बात सामने आ चुकी है।
ऐसे हुई जान-पहचान
संजीव कोलकाता में वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस से जुड़ा हुआ है। अरेस्ट होने से पहले खन्ना ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया, ''मैं 1990 में इंद्रानी से मिला था। इससे कुछ दिन पहले ही वह कोलकाता आई थी। वह कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी और यहां एक पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती थी। हम कुछ दिन रिलेशनशिप में रहे और 1993 में शादी का फैसला किया।'' खन्ना के मुताबिक, शादी में इंद्रानी के परिवार का कोई नहीं आया। वह सिर्फ एक बार इंद्रानी के पिता से मिला था। इंद्रानी के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे, जिसके बाद उसने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया।
'एक छोटी लड़की और लड़के का फोटो रखती थी इंद्रानी'
खन्ना ने बताया कि इंद्रानी हमेशा अपने साथ एक फोटोग्राफ रखती थी, जो एक छोटी लड़की और लड़के की थी। खन्ना ने बताया, ''ऐसा हमारी शादी के ठीक बाद हुआ। जब मैंने उससे उनके बारे में पूछा तो उसने उन्हें अपना भाई-बहन बताया। मैंने उसे अपने परिवार के साथ सब कुछ ठीक करने को कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया।'' खन्ना ने बताया कि इंद्रानी 2001 में मुंबई गई। वहां उसने एचआर प्लेसमेंट एजेंसी बनाई थी। खन्ना के मुताबिक, इंद्रानी हमेशा से अपनी एजेंसी को काफी बड़ा बनाना चाहती थी और मैंने उसको कभी रोका नहीं। बता दें कि संजीव और इंद्रानी की भी एक बेटी है, जिसका नाम वैदेही है। इंद्रानी की पीटर मुखर्जी से शादी के बाद उसने मुखर्जी सरनेम अपना लिया। वैदेही फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल में पढ़ रही है। उसके सितंबर में ब्रिस्टल से लौटने की संभावना है।
पुलिस ने कहा-24 अप्रैल, 2012 को हुआ था शीना का मर्डर
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
बताया कि शीना का मर्डर इंद्राणी, उनके पहले पति संजीव खन्ना और ड्राइवर ने
की थी। मारिया ने कहा कि 24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या
कर दी गई। इसके बाद शव को जला दिया गया। 23 मई को रायगढ़ जिले में लोकल
पुलिस स्टेशन ने जली हुई डेडबॉडी रिकवर की थी। 21 अगस्त 2015 को पुलिस ने
इंद्राणी के ड्राइवर को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान
उसने बताया कि वो एक मर्डर भी कर चुका है। उससे पूछताछ के बाद ही हत्या की
गुत्थी सुलझी। हत्या में शामिल सभी तीन आरोपियों शीना की मां इंद्राणी
मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और इंद्राणी के ड्राइवर को
अरेस्ट कर लिया गया है। हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
इंद्राणी ने कबूली मर्डर की बात
इस बीच, खबर है कि आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रह चुकीं इंद्राणी ने शीना के मर्डर की बात कबूल कर ली है। इंद्राणी को मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने शीना के मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया था। वे 31 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी।
मिस्ट्री : क्या इन वजहों से हुआ शीना का मर्डर?
इस बीच, खबर है कि आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रह चुकीं इंद्राणी ने शीना के मर्डर की बात कबूल कर ली है। इंद्राणी को मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने शीना के मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया था। वे 31 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी।
मिस्ट्री : क्या इन वजहों से हुआ शीना का मर्डर?
1. पैसे के चलते तो नहीं?
तहलका मैगजीन के मुताबिक, पीटर और इंद्राणी की शादी साल 2002
में हुई। उस वक्त शीना स्टार इंडिया में एचआर कंसल्टेंट और पीटर सीईओ थे।
मीडिया में एंट्री के पहले इंद्राणी के सबसे बड़े क्लाइंट मुकेश अंबानी और
उनकी कंपनी रिलायंस थी। यहां इंद्राणी हाई लेवल मीटिंग अरेंज करती थीं।
2007 में इस कपल ने INX मीडिया और INX न्यूज चैनल लॉन्च किए। 2009 में इसका
नाम 9X मीडिया किया गया। लेकिन इसके बाद इंद्राणी और पीटर ने यह ग्रुप ही
छोड़ दिया।
इस ग्रुप को फंडिंग सिंगापुर की कंपनी टेमासेक (Temasek) ने की थी।
2009 में दुनिया भर में आई आर्थिक मंदी के बाद कंपनी ने ग्रुप की तमाम
फंडिंग का ऑडिट किया। तहलका मैगजीन का दावा है कि ऑडिट से पता लगा कि
इंद्राणी और पीटर ने मिलकर बड़े पैमाने पर कंपनी को चूना लगाया था। धांधली
के इस पैसे से अपनी फैमिली के कई लोगों के नाम पर प्रॉपर्टी बनाई थी। मुंबई
पुलिस के सूत्रों का कहना है, “हो सकता है कि इंद्राणी और पीटर ने शीना को
जो पैसा दिया था, वह उससे वापस मांगा हो और शीना ने इससे इनकार कर दिया।
विवाद के बाद शीना का मर्डर कर दिया गया हो।”
2. बेटे ने कहा- प्रॉपर्टी नहीं कुछ और है वजह
इंद्राणी के बेटे मिखाइल बोरा ने गुवाहाटी में आरोप लगाया कि शीना का
मर्डर उसकी मां ने ही किया है। मिखाइल ने यह भी कहा कि मर्डर प्रॉपर्टी के
चलते नहीं, बल्कि 'किसी और ही वजह से' किया गया है। उनका कहना है कि अगर
इंद्राणी ने सच कबूल नहीं किया तो वह मर्डर की असली वजह भी बता देंगे।
3. क्या यह ऑनर किलिंग का केस है?
टाइम्स नाऊ टीवी चैनल के मुताबिक मर्डर के लिए शीना की बॉडी को
पहले काटा गया और इसके बाद उसे जला दिया गया था। जली हुई लाश को रायगढ़
में फेंका गया था। शीना के एक दोस्त के मुताबिक यह 'ऑनर किलिंग है।' वहीं,
एबीपी न्यूज चैनल के मुताबिक, शीना का मर्डर तीन लोगों ने किया। उसका पहले
गला घोंटा गया। बाद में उसकी लाश को एक दिन तक कार में रखा। बाद में उसे
रायगढ़ ले गए और वहां पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
पीटर का खुलासा- मेरे बेटे और शीना के बीच रिश्ते थे
पीटर मुखर्जी ने भी कहा है कि उनके बेटे राहुल और शीना के बीच रिश्ते
थे और इससे हम दोनों (पीटर और इंद्राणी) खुश नहीं थे। पीटर ने कहा, “
इंद्राणी ने मुझे शीना के फोटोज दिखाते हुए कहा कि वह अमेरिका चली गई है।
इसके बाद मैंने कभी उसके बारे में जानने की कोशिश नहीं की क्योंकि इंद्राणी
हमेशा कहती थी कि मुझे उसकी फैमिली के बारे में जानने की जरूरत नहीं है।
मेरा बेटा शीना से रिलेशन में था लेकिन मैंने कभी इंद्राणी से इस बारे में
बात नहीं की। मैं यही जानता हूं कि इंद्राणी ने शीना को इसलिए अमेरिका भेज
दिया क्योंकि उसे मेरे बेटे से शीना के रिश्ते मंजूर नहीं थे।”
बुधवार को क्या हुए बड़े खुलासे?
* मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शीना इंद्राणी ने शीना बोरा के मर्डर की बात कबूल कर ली है।
* इंद्राणी ने यह बात पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से भी छिपाई थी।
* पीटर मुखर्जी ने कहा है कि इंद्राणी ने उन्हें कभी यह नहीं बतााया
कि शीना उनकी बेटी है। इंद्राणी ने शीना को हमेशा बहन के तौर पर
इंट्रोड्यूस कराया।
* पीटर के मुताबिक, उनके बेटे राहुल मुखर्जी ने उन्हें बताया था कि
शीना इंद्राणी की बहन नहीं, बेटी है। एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और शीना के आपसी रिश्ते थे। इसे लेकर हम नाखुश
थे।
कौन हैं इंद्राणी और पीटर?
| इंद्राणी मुखर्जी | पीटर मुखर्जी |
| आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ। | स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ। इंद्राणी के पति। |
| इंद्राणी ने 2002 में दो बच्चों के पिता पीटर से दूसरी शादी की। तब वह केवल 30 साल की थीं। | पीटर को इंद्राणी से भी एक बेटी (विधि मुखर्जी) हुई। जब उन्होंने दूसरी शादी की, तब पहली पत्नी से हुए उनके एक बेटे की उम्र 22 और दूसरे की 18 साल थी। |
| दावा है कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं, बेटी थी। मिखाइल बेटा है। ये दोनों इंद्राणी के पहले पति संजीव खन्ना से हुए बच्चे हैं। इंद्राणी पर शीना के मर्डर का आरोप है। | राहुल मुखर्जी। ये पीटर की पहली शादी से हुए बेटे हैं। राहुल और शीना के बीच अफेयर था। |
| इंद्राणी के पहले पति संजीव खन्ना है जिन्हें कोलकाता से अरेस्ट किया गया है। | राहुल देहरादून में रहते हैं। |
पीटर मुखर्जी ने कहा- मैं शॉक में हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह क्या हो रहा है?
- पीटर मुखर्जी ने न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से कहा- ‘मैं पूरी तरह शॉक
में हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है? अब तक जो मैं मान
रहा था, वह गलत साबित होता दिख रहा है। मुझे बताया जा रहा है कि इंद्राणी
की पहले भी एक बार शादी हुई थी। अब तक मैं शीना को इंद्राणी की बहन मानता
था। अब बताया जा रहा है कि शीना शायद उसकी बेटी थी। जिसे मैं इंद्राणी का
भाई मानता था, शायद वह उसका बेटा है।’
1. शीना और मेरे बेटे के बीच रिश्ते थे : पीटर
पीटर ने कहा- ‘हमारी शादी को 13 साल हो चुके हैं। शीना और मेरे बेटे
राहुल के बीच रिलेशनशिप थी। यह सेंसेटिव इश्यू था। हम लोग इसे लेकर ज्यादा
खुश नहीं थे। इसलिए बेटे ने बाद में रिश्ता खत्म कर दिया। इस बारे में तीन
साल से हम फैमिली में भी बात नहीं करते थे।’
2. इंद्राणी ने कहा था- शीना यूएस जा चुकी है
मुखर्जी ने कहा- ‘मुझे बताया गया था कि शीना यूएस चली गई है। लॉस
एंजिलिस के उसके फोटो फेसबुक पर दिखते थे। हालांकि मेरे पास शीना से
कॉन्टैक्ट करने का कोई जरिया नहीं था। ना ईमेल, न फोन नंबर और न पता था।’
3. बेटे को हुआ था शक, लेकिन मैं मानने को राजी नहीं था : पीटर
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ ने कहा- ‘जब शीना भारत नहीं आ रही थी तो
मेरे बेटे ने कहा था कि पापा कुछ गड़बड़ है। बेटे ने मुझे बताया था कि शीना
असल में इंद्राणी की बेटी हो सकती है। लेकिन मैंने उसकी बात को खारिज कर
दिया था, क्योंकि तब बेटे की बात मानने की कोई वजह नहीं थी।’
सामने आया शीना का भाई मिखाइल, कहा- इंद्राणी मेरी मां है
1. मुझे इंसाफ चाहिए
गुवाहाटी से शीना के भाई मिखाइल बोरा ने मीडिया से बातचीत की। मिखाइल
ने कहा- मैं भी शॉक में हूं। हां, इंद्राणी मेरी बहन नहीं, मां है। मुझे यह
बात साबित करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उसी ने मुझे जन्म दिया है। किसी
भी जांच में यह बात कन्फर्म हो सकती है। मुझे मेरी बहन के लिए इंसाफ
चाहिए।
2. मैं जब भी शीना के बारे में पूछता था, इंद्राणी कहती थी कि वह यूएस में है और खुश है
मिखाइल ने कहा- शीना अकेले ही यूएस गई थी। मैं जब भी मां (इंद्राणी)
से इस बारे में पूछता था तो वह यही कहती थी कि शीना यूएस में है और खुश है।
इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बताती थी। इससे पहले शीना मुंबई में ही रिलायंस
में जॉब करती थी। मैं नहीं जानता कि पुलिस किस एंगल से जांच कर रही है। मैं
सिर्फ यही चाहता हूं कि शीना के असली कातिल का पता चल जाए।
share


