News Update :

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली को कहा बाय-बाय

दिल्ली : टीम इंडिया के धुआंधार ओपनर रह चुके वीरेंद्र सहवाग इस वक्त टीम से बाहर हैं। टीम से बाहर होने के बाद सहवाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सहवाग ने कुल 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले है। उनके नाम 23 टेस्ट और 15 वनडे शतक है। जबकि 32 टेस्ट 38 वनडे फिफ्टी है। टीम इंडिया में तकरीबन दो साल से बाहर चल रहे सहवाग ने बाद में रणजी क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी संभाली। लेकिन अब उन्होंने दिल्ली टीम को अलविदा कह दिया है। वीरेंद्र सहवाग आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए दिल्ली छोड़कर हरियाणा से जुड़ गए। सहवाग ने 1997-98 तक 18 सीजन के लिए दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन दिल्ली से एनओसी मिलने के बाद वह अब हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

उनके इस कदम पर एचसीए सचिव अनिरुद्ध चौधरी ने सहवाग के हरियाणा रणजी टीम से जुड़ने पर खुशी जताई है। अपने फैसले पर 36 वर्षीय सहवाग ने कहा, ‘इस घरेलू सीजन में हरियाणा के लिए खेलने को लेकर मैं काफी सकारात्मक हूं। टीम में काफी युवा हैं, जिनके साथ खेलने का एक अलग अनुभव होगा।" उन्होंने आगे कहा "हरियाणा के युवाओं के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं हरियाणा के लिए अच्छा स्कोर कर सकूंगा। मैं डीडीसीए को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने कई वर्षों तक मेरा समर्थन किया।" इस बीच एचसीए के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, ‘वीरू के घरेलू क्रिकेट में हमारे राज्य एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने के फैसले से हम गौरवान्वित हैं। मैदान और ड्रेसिंग रूम में उनका योगदान काफी शानदार रहेगा।"

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved