News Update :

डॉली ने किया राधे मां पर सैक्स से जुड़े आरोप लगाए

मुंबई : राधे मां मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रैस डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। अब वह संगीन इल्जाम राधे मां पर लगा रही है। डॉली बिंद्रा वह फिल्म अभिनेत्री जो राधे मां को साक्षात देवी मानती थी। जो लोगों के सामने राधे मां के गीत गाती थी। खुद को राधे मां का अनन्य भक्त बताती थी।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉली बिंद्रा के आरोप  :-
- राधे मां के बेटे ने मेरे सामने कपड़े उतारे
- राधे मां के कहने पर बहुओं ने मेरा यौन शोषण किया
- राधे मां के कहने पर बहुओं ने अपने साथ अश्लील डांस करने पर मजबूर किया
- राधे मां ने मुझसे किसी और से शारीरिक संबंध बनाने को कहा
- राधे मां के कहने पर टल्ली बाबा ने मेरे साथ अश्लील हरकत की

डॉली ने इन संगीन आरोपों के साथ पुलिस कमिश्नर और थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें यौन शोषण, धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी, साजिश और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। डॉली बिंद्रा का कहना है कि उन्हें राधे मां से अपनी जान का खतरा है। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में एक्ट्रैस ने आरोप लगाया का उन्हें अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरे फोन और सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved