News Update :

अब साइबर सेल का आठवां जोनल ऑफिस सागर में होगा

सागर : यह ऑफिस पहले रीवा में खुलना था। लेकिन वहां जगह का इंतजाम समय पर न होने की वजह से इसे सागर शिफ्ट कर दिया गया। प्रदेश में यह साइबर सेल का आठवां जोनल ऑफिस होगा। इससे पहले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, होशंगाबाद और उज्जैन में जोनल ऑफिस खोले जा चुके हैं। अब यह ऑफिस सागर में खुल रहा है।  पहले शहरवासियों को शिकायत दर्ज कराने, बयान देने और विवेचना के दौरान कई बार भोपाल जाना पड़ता था, लेकिन जोनल ऑफिस यहां आ जाने के बाद सारे काम यहीं से किए जाएंगे। सागर में ऑफिस खुलने की वजह से न सिर्फ शहरवासी बल्कि सागर संभाग के टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह और पन्ना आदि जिलों के लोग भी यहां जोनल ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। 

जोनल कार्यालय में साइबर क्राइम से संबंधित मामलों की शिकायत दर्ज की जाएगी। इसके बाद शिकायत भोपाल स्थित हेड ऑफिस को ट्रांसफर की जाएगी। जहां आधुनिक तकनीक और उपकरणों के माध्यम से समस्या का निराकरण किया जाएगा। यदि मामले में बयान या विवेचना होनी है तो वह यहां मौजूद टीम करेगी। इससे कम समय में ही शिकायतकर्ता के मामले का निराकरण हो सकेगा। सागर की साइबर सेल में एक थाना प्रभारी और पांच आरक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों का स्टॉफ रहेगा। फिलहाल साइबर सेल के लिए पुराने एसपी ऑफिस की बिल्डिंग चिंहित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के भीतर ही सारी औपचारिकताओं को पूरा कर ऑफिस का काम शुरू कर दिया जाएगा।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved