भोपाल
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि घरेलू हिंसा रोकने के लिए हर गांव में स्पेशल पुलिस आफिसर की नियुक्ति की जाएगी। यह पुलिस आफिसर उसी गांव की होगी जिसकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होगी। अगर गांव में किसी के साथ अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट या अन्य किसी तरह की घरेलू हिंसा होगी तो वह इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को देगी ताकि दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि इसके लिए 12वीं पास योग्यता रखी जाएगी और जल्द ही यह व्यवस्था देश के सभी प्रांतों में लागू कराई जाएगी। वात्सल्य भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहा जुगनू कार्यक्रम उन्हें पसंद आया है। इसे वे देशभर में लागू करने की तैयारी के साथ जा रही हैं। इस कार्यक्रम के तहत चलित आंगनबाड़ी के रूप में एक वाहन में वे सभपी सुविधाएं तैयार की जाती हैं जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में रहती हैं। इसके तहत ऐसे इलाकों में यह चलित आंगनबाड़ी पहुंचती है जहां आंगनबाड़ी भवन नहीं है और वहां के बच्चे इस व्यवस्था से वंचित हैं। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह की मौजूदगी में मेनका गांधी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदेश की योजनाओं पर अमल के लिए दस में से दस अंक देने की बात कही पर जब आंगनबाड़Þी भवनों में सुविधाओं का मामला सामने आया तो वे नम्बर नहीं दे सकीं।
टेक होम की तुलना मिड डे मील से
केन्द्रीय मंत्री गांधी ने एक सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास विभाग की टेक होम राशन योजना की तुलना मिड डे मील से की। उन्होंने कहा कि जितना पौष्टिक भोजन टेकहोम राशन में होता है, उसके मुकाबले मिड डे मील की क्वालिटी नहीं होती। जब उनसे मिडडे मील व्यवस्था खराब होने की बात पूछी गई तो उन्होंने जवाब टाल दिया। उन्होंने एमपी की लाडली लक्ष्मी योजना को मिसाल बताते हुए कहा कि इससे बेटी बचाओ अभियान में भी देश को मदद मिल रही है।
खोया पाया पोर्टल तलाशेगा बच्चों को
गांधी ने कहा कि शासन द्वारा एक पोर्टल खोया पाया नाम से तैयार किया जा रहा है। इस पोर्टल पर गुमशुदा बच्चों और कहीं पाए जाने वाले बच्चों के नाम, फोटो और अन्य जानकारी डाली जा सकेगी। इसमें सूचना डालने वाले का नाम, मोबाइल नम्बर भी रहेगा। इसका फायदा यह होगा कि अगर किसी का बच्चा गुम होता है तो उसे तलाशने में मदद मिलेगी। देश के 20 रेलवेस्टेशनों में इसी के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाकर गुमशुदा बच्चों के लिए अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलगाड़ियों में भी इसके पोस्टर लगाए जाएंगे ताकि लोगों के बीच इसका प्रचार प्रसार हो सके।
इंदौर और ग्वालियर में वन स्टाप क्राइसेस सेंटर
केन्द्रीय मंत्री गांधी ने कहा कि देश में वन स्टाप क्राइसेस सेंटर जल्द ही खोले जाएंगे। अगले एक साल में इसके अच्छे नतीजे भी दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर और ग्वालियर में शुरुआती दौर में ये सेंटर खोले जाने की तैयारी है। भोपाल में पहले से जो सेंटर काम कर रहा है वह हास्पिटल बेस्ड है। अब जो नए सेंटर बनाए जाएंगे, उनमें 8 बेड की व्यवस्था होगी। प्याज और दाल की कीमतों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब उनके विभाग से नहीं है पर इसके लिए काफी हद तक मौसम का मिजाज जिम्मेदार है। अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं ताकि नियमित वर्षा हो और ऐसी स्थितियों में सुधार आए।
share
