मेड से मारपीट और 3 दिन तक बंधक बनाने का आरोप
मुंबई: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के
खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों
के यहां मेड के तौर पर काम कर चुकी सोनी नाम की लड़की ने शिकायत दर्ज कराई
थी। उसका आरोप है कि सैलरी मांगने पर दोनों ने न केवल उसके साथ मारपीट की,
बल्कि तीन दिन तक कमरे में बंधक बनाकर रखा। सोनी का कहना है कि वह पिछले दो
सालों से कांबली के घर काम कर रही है, लेकिन उसे कोई सैलरी नहीं मिली।
मेड का कहना है कि कांबली के घर से निकलने के बाद वह पुलिस स्टेशन आई
और वहां अफसरों को अपनी आपबीती सुनाई। बांद्रा पुलिस ने कांबली और उनकी
पत्नी के खिलाफ 342, 504, 506 और आईपीसी 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की
जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर फिलहाल कांबली की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वहीं, पुलिस ने भी अभी उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है।
share
