भोपाल
प्रदेश में ठप केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना पर अमल के लिए केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती की मौजूदगी में आज 21 सांसदों की टीम दोपहर बाद बैठक करेगी। इस बैठक में तीन अन्य केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में जल क्रांति अभियान और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर भी चर्चा की जाएगी।
सोमवार को दोपहर बाद होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री उमा भारती आज सुबह उत्तर प्रदेश के महोबा पहुंच गई. उनके तय समय पर खजुराहो पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके अलावा केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, जल संसाधन राज्य मंत्री सांवरलाल जाट और मुख्तार अब्बास
नकवी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने वाले सांसद और मंत्री केन्द्रीय जल आयोग, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड और केन्द्रीय जल विकास अभिकरण के अफसरों के साथ केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत ढोढ़न बांध स्थल का निरीक्षण करेंगे।
जल संबंधी मामलों के लिए लोकसभा द्वारा बनाई गई गई सांसदों की इस कमेटी में केन्द्र के साथ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया और अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में जल क्रांति अभियान को देश के विभिन्न राज्यों में लागू करने को लेकर तय नीतियों और इससे जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा की जाएगी। इस पर अमल के लिए केन्द्र व राज्य के विभिन्न विभागों में समन्वय पर भी बैठक में विचार होगा। बैठक में जल ग्राम योजना पर भी विचार किया जाएगा। केन्द्रीय गंगा सफाई अभियान, जल संसाधन और पानी से संबंधित अन्य सभी विभागों के केन्द्रीय सचिव इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक के लिए अब तक जो एजेंडा सामने आया है, उसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत माडल कमांड एरिया में नहरों द्वारा खेतों की सिंचाई और जल प्रदूषण पर भी खास तौर पर चर्चा होगी। इसके लिए प्लानिंग आॅफ वर्कशाप पर भी अफसर काम करेंगे।
ये 21 सांसद होंगे बैठक में शामिल
खजुराहो में होने वाली बैठक में जिन अन्य 21 सांसदों को शामिल होना है, उनमें नाना पाटिल, हेमंत तुकाराम गोड़से, रक्षा निखिल (महाराष्ट्र), अधीर रंजन चौधरी व सुनील कुमार मंडल(पश्चिम बंगाल), अंजू बाला व कृष्ण प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश), बहादुर सिंह कोली (राजस्थान), धरमवीर (हरियाणा), राजेन्द्र सिंह शेखावत (राजस्थान) शामिल हैं। इनके अलावा क्रिस्पप्पा निम्माला (आंध्रप्रदेश), नंदकुमार सिंह चौहान (मध्यप्रदेश), परशुरामन (तमिलनाडु),प्रेम सिंह(पंजाब), रंजना बेन भट्ट (गुजरात) भी रहेंगे। इनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में अश्विनी कुमार चौबे आंध्रप्रदेश, शैलेष कुमार बिहार, राज्य सभा सदस्य रामनारायण राजस्थान, केवीपी रामचंद्र तेलंगाना, अविनाश पांडेय महाराष्ट्र भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाए गए हैं।
share

