News Update :

पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी, 180 रुपए लीटर पहुंची कीमत

इंफाल. मणिपुर में एक बार फिर फ्यूल संकट खड़ा हो गया है। पेट्रोल-डीजल और एसके ऑयल की कीमतें हद
से ज्यादा बढ़ गई हैं। ब्लैक मार्केट में एक लीटर पेट्रोल 160-180 रुपए लीटर मिल रहा है। बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट में आने वाले मणिपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 57 रुपए होनी चाहिए। 
 
क्या है कारण
 
मणिपुर के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड, बराक ब्रिज के टूटने और आईएलपीएस पर लंबे समय से चल रही हड़ताल के कारण ये हालात बने हैं। फ्यूल संकट के कारण कई पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। जो खुले हैं वहां लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। चार साल पहले मणिपुर में पेट्रोल की कीमत 200 रुपए लीटर तक पहुंच गई थी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एक सीनियर अफसर ने कहा कि यह समस्या अगले दस दिनों तक जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में लैंडस्लाइड के कारण टैंकर नहीं आ पा रहे हैं। असम-नगालैंड बॉर्डर पर 186 ऑयल टैंकर फंसे हैं। जब तक रास्ता ठीक नहीं हो जाता तब तक ये टैंकर मणिपुर नहीं पहुंच सकते। भारी बारिश के बाद जमीन खिसकने से गुवाहाटी से शिलांग नेशनल हाईवे-40 बंद हो गया है। यह एनएच असम को मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम से जोड़ता है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved