News Update :

दो आईपीएस पदोन्नत, 19 डीएसपी के तबादले

 भोपाल
राज्य शासन ने 1985 बैच के दो आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत कर स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ
किया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के 19 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।जिन दो आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनमें राजेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण से विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल पुलिस मुख्यालय और सरबजीत सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता से विशेष पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय पदस्थ किए गए हैं। इसी आदेश में 1983 बैच की आफिसर रीना मित्रा विशेष पुलिस महानिदेशक महिला अपराध एवं अजाक पुलिस मुख्यालय को आगामी आदेश तक विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


सीएसपी/डीएसपी के तबादले
शासन द्वारा जारी एक अन्य आदेश में 19 सीएसपी/डीएसपी बदले गए हैं। जिनका स्थानांतरण किया गया है, उनमें विक्रम सिंह सीएसपी पीथमपुर से सीएसपी धार, विजय शंकर द्विवेदी सीएसपी धार से डीएसपी पुलिस मुख्यालय, देवेन्द्र कुमार तिवारी डीएसपी पुलिस मुख्यालय से सीएसपी पीथमपुर, ओंकारनाथ टंडन डीएसपी आजाक रायसेन से एसडीओपी बाड़ी रायसेन, दिनेश सिंह परिहार सीएसपी छतरपुर से डीएसपी रेल इटारसी, राजाराम साहू डीएसपी आजाक राजगढ़ से सीएसपी छतरपुर तथा नेपाल सिंह दामले एसडीओपी बैरसिया का बाड़ी जिला रायसेन किया गया स्थानांतरण संशोधित करते हुए पुलिस मुख्यालय शामिल हैं।

 इनके साथ ही शेर सिंह भूरिया डीएसपी पुलिस मुख्यालय से एसडीओपी कन्नौद जिला देवास, केशव सिंह गुर्जर सहायक सेनानी 17वी वाहिनी विसबल भिंड से सहायक सेनानी विसबल ग्वालियर,देवेन्द्र प्रताप सिंह डीएसपी पुलिस मुख्यालय से डीएसपी रेल मुख्यालय जबलपुर, व्लेडबिन एडवर्ड कार एसडीओपी सीहोर से सीएसपी भोपाल, संजय कौल डीएसपी पीटीएस इंदौर से सहायक सेनानी विसबल ग्वालियर, एसकेएस तोमर एसडीओपी शिवपुरी से एसडीओपी पिछोर जिला शिवपुरी, बसंत मिश्रा डीएसपी पुलिस मुख्यालय से एसडीओपी सीहोर, विपिन शिल्पी डीएसपी हॉक फोर्स से सहायक सेनानी 32वी वाहिनी विसबल उज्जैन में पदस्थ किए गए हैं।

इसके अलावा जीडी शर्मा एसडीओपी कुरवाई जिला विदिशा का पिछोर जिला शिवपुरी एसडीओपी के रूप में किया गया स्थानांतरण संशोधित करते हुए एसडीओपी शिवपुरी, रंजीत सिंह राठौर सहायक 32वी वाहिनी विसबल उज्जैन का स्थानांतरण संशोधित कर डीएसपी पुलिस मुख्यालय, अभिजीत यादव हॉक फोर्स से सहायक सेनानी विसबल जबलपुर का स्थानांतरण संशोधित कर डीएसपी हॉक फोर्स तथा कुलवंत सिंह डीएसपी भोपाल से कन्नौद किए गए तबादले को संशोधित कर डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किए गए हैं।

कदम पदोन्नत हुए
राज्य शासन ने उप संचालक लोक अभियोजन मप्र विशेष न्यायालय अधिनियम 2011 को पदोन्नत करते हुए संयुक्त संचालक लोक अभियोजन लोक अभियोजन संचालनालय में पदस्थ किया है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved