खेल डेस्क. मंगलवार को तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 117 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत
2-1 से टेस्ट सीरीज जीत गया। भारत ने 22 साल बाद श्रीलंकाई टीम को उसी के मैदान पर हराया। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम की पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
पहले मैच में श्रीलंका ने 63 रन से भारतीय टीम को हरा दिया था। दूसरे
मैच में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और मेजबान टीम को 278 रनों के बड़े
अंतर से हरा दिया। तीसरे मुकाबले में भी मेजबान टीम हार गई। भारत की सीरीज
जीत के पांच हीरो रहे।
ये हैं पांच हीरोज
* विराट कोहली
* आर. अश्विन
* अमित मिश्रा
* रोहित शर्मा
* इशांत शर्मा
* विराट कोहली
* आर. अश्विन
* अमित मिश्रा
* रोहित शर्मा
* इशांत शर्मा
जीत के सबसे बड़े हीरो रहे कोहली ने क्या कहा
कप्तान कोहली ने कहा कि 22 साल बाद श्रीलंकाई जमीन पर इतिहास रचने का अहसास लाजवाब है। उन्होंने मैच के बाद कहा, "हम 0-1 से पीछे थे। मुझे बताया गया था कि हमने श्रीलंका में 22 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हमने जैसा सोचा था लास्ट के दो मैचों में वैसा ही हुआ। हमने कर दिखाया।" युवा टेस्ट कप्तान ने कहा, "हमारी टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले यहां नहीं खेला है, जबकि हरभजन सिंह सीनियर हैं और उन्होंने हमेशा हमारी मदद की। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
कप्तान कोहली ने कहा कि 22 साल बाद श्रीलंकाई जमीन पर इतिहास रचने का अहसास लाजवाब है। उन्होंने मैच के बाद कहा, "हम 0-1 से पीछे थे। मुझे बताया गया था कि हमने श्रीलंका में 22 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हमने जैसा सोचा था लास्ट के दो मैचों में वैसा ही हुआ। हमने कर दिखाया।" युवा टेस्ट कप्तान ने कहा, "हमारी टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले यहां नहीं खेला है, जबकि हरभजन सिंह सीनियर हैं और उन्होंने हमेशा हमारी मदद की। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
विराट बोले, "चोट के कारण हमेशा बहुत निराशा होती है। लेकिन हमारी टीम का रवैया बहुत अच्छा था। चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में लिए गए चेतेश्वर पुजारा ने इस मौके को भुनाया। यही कारण है कि हम अपनी तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। कुछ विभागों में हमें और सुधार करने की जरूरत है। पूरी सीरीज में हमें वह हिस्सा देखना होगा, जिनमें हमने खराब प्रदर्शन किया।"
share
