News Update :

नीतीश की रैली तिलांजलि सभा-मोदी


                                                  श्रद्धांजलि सभा कर गए पीए-JDU 
भागलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में भाजपा की परिवर्तन रैली में भाषण दिया। इसमें उन्‍होंने पैकेज पर शुरू हुई राजनीति को और हवा दी। साथ ही, नीतीश की स्‍वाभिमान रैली को 'तिलांजलि सभा' कह दिया। जवाब में जेडी(यू) ने पीएम की सभा को भाजपा की श्रद्धांजलि सभा कह कर निशाना साधा।
मोदी ने स्पीच शुरू करते ही जेडीयू और आरजेडी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ''दो दिन पहले पटना के गांधी मैदान में एक 'तिलांजलि सभा' हुई। इस रैली में उनके चेलों ने जेपी, लोहिया जैसे नेताओं के आदर्शों की तिलांजलि दे दी।'' पीएम का इशारा जेडीयू-आरजेडी की स्वाभिमान रैली की ओर था। बता दें कि स्वाभिमान रैली में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी भी पहुंची थीं।
 
पंडाल पर चढ़े लोगों को नीचे उतरवाया
रैली में कई सपोर्टर पंडाल के बांस पर चढ़े थे। जिससे नाराज मोदी ने सबसे पहले उन्हें नीचे उतरावा। उन्होंने स्टेज पर स्पीच शुरू करने से पहले ही कहा जब तक सभी लोग नीचे नहीं उतर जाएंगे, तब तक वह बोला नहीं शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे लेकिन जीवन अहम है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार 'परिवर्तन रैली' कर रही है। इससे पहले पीएम मुजफ्फरपुर और गया में रैली कर चुके हैं।
 
जेडीयू का रिएक्शन
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा - मोदी सीएम को निजी खुन्नस के चलते पराजित करना चाहते हैं। देश के किसी पीएम ने किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। बीजेपी की भागलपुर की सभा 'श्रद्धांजलि सभा' थी। यहां वे अब नहीं जीतेंगे।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved