भोपाल। मप्र के छतरपुर जिले में एक दलित महिला के साथ मारपीट
और निर्वस्त्र कर पेशाब पिलाने और बाल पकड़कर घसीटने का मामला सामने आया है।
जब इस मामले में रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई
नहीं की, तो महिला
बड़ी संख्या में लोगों को साथ लेकर फरियाद लगाने sp कार्यालय जा पहुंचीं।
यहां ASP नीरज पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया। SP ललित शाक्यवार ने मामले की
गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जांच कर उचित कार्रवाई के दिए
निर्देश दिए हैं।
मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाने के ग्राम मुड़वारा का है। यहां 26 अगस्त को महिला के साथ यह घटना घटी। ASP नीरज पाण्डे के सामने महिला ने बताया कि उसे सरकार ने पट्टे की जमीन दी है। लेकिन गांव के विजय यादव को यह बात रास नहीं आई। वह उनके खेत में जानवर घुसा देता है। इसकी शिकायत लेकर वह विजय यादव के घर पहुंची, तो उसकी पत्नी ने गाली-गलौंच और मारपीट कर दी। इसी बीच विजय भी वहां आ गया और दोनों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा। खड़े होकर पेशाब पिलाई। यह घटनाक्रम कई लोगों ने देखा।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई..
महिला के मुताबिक, इसकी शिकायत उसने नौंगांव थाने में की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब दलित समाज के सैकड़ों लोग SP ऑफिस पहुंचे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप अहिरवार भी इस मौके पर साथ थे।
महिला के मुताबिक, इसकी शिकायत उसने नौंगांव थाने में की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब दलित समाज के सैकड़ों लोग SP ऑफिस पहुंचे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप अहिरवार भी इस मौके पर साथ थे।
share
