विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को भोपाल आएंगे। स्टेट हैंगर पर उतरने के बाद वे 10 मिनट की एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ता मौजूद रहने की संभावना है। वहां से वे सम्मेलन स्थल लाल परेड ग्रांउड पहुंचेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में करीब डेढ़ घंटे मौजूद रहेंगे। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने सोमवार को लाल परेड ग्राउंड और एयरपोर्ट का जायजा लिया।
लिस्ट पर उलझे अफसर
एसपीजी ने सम्मेलन स्थल पर एक बैठक भी की। इसमें कलेक्टर निशांत वरवड़े, एडीएम विकास मिश्रा, आईजी योगेश चौधरी, एसपी अंशुमान सिंह समेत कई आला अफसर मौजूद थे। इस दौरान एसपीजी ने सम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों और प्रतिभागियों की लिस्ट मांगी। बताया जाता है जिला प्रशासन के अफसरों ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को लिस्ट मुहैया कराने के लिए कहा। इस पर एक पुलिस अफसर बोल पड़े कि हमें अभी लिस्ट मिली ही कहां है। इस मामले में एसपी (साउथ) अंशुमान सिंह का कहना है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी थी। ज्यादातर लिस्ट मिल चुकी है। कुछ बन रही हैं, वे भी जल्द मिल जाएगी।
share
