विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। आम आदमी सम्मेलन स्थल में प्रवेश नहीं कर
पाएगा। केवल अतिथि और प्रतिभागी ही अंदर जा सकेंगे। इनको विशेष बार कोडेड पास और बैज जारी किए जा रहे हैं। हर गेट पर इन कोड के पढ़ने वाली मशीन रहेगी। ऐसे में कोई संदिग्ध या अवांछित व्यक्ति सम्मेलन में नहीं घुस पाएगा। पासधारी भी तय स्थानों तक ही जा सकेंगे। एसपीजी भी सोमवार को बार कोडेड पास के सैंपल ले गई है। जनसंपर्क और माध्यम पास जारी कर रहे हैं।
मीडिया भी नहीं पहुंच पाएगा सभागारों में
विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए सम्मेलन स्थल पर चार सभागार रोनाल्ड स्टुअर्ट मेक्ग्रेगर, अलेक्सेई पेत्रोविच वरान्निाकोव, विद्या निवास मिश्र और कवि प्रदीप के नाम पर बनाए गए हैं। इन सभागारों में ही तीन दिन तक देश-दुनिया के विद्वान, अतिथि अपनी बात रखेंगे। बताया जाता है मीडिया को चर्चा सत्र के दौरान सभागारों में जाने की अनुमति नहीं होगी। हर सत्र के बाद मीडिया को बाहर आकर ब्रीफ किया जाएगा।
share
