News Update :

पीटने के बाद कनपटी पर अड़ाया रिवॉल्वर और खिंचवाई फोटो

 
भोपाल। मप्र के रीवा में कॉलेज स्टूडेंट्स के दो ग्रुपों के बीच हुए गैंगवार की तस्वीर सोशल साइट्स पर
वायरल हुई है। इसमें एक बदमाश दूसरे की कनपटी पर रिवॉल्वर ताने खड़ा है। बताया जाता है कि दो गुटों की भिडंत के बाद एक बदमाश ने दूसरे को बुरी तरह से पीटा और बाद में उसकी कनपटी पर रिवॉल्वर अड़ाकर बाकायदा फोटो खिंचवाई, ताकि उसकी दहशत बनी रहे. घटना रविवार शाम की है। हालांकि सोमवार को भी वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
 
यह है मामला...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशांत मिश्रा निवासी रायपुर कर्चुलियान, प्रभात शुक्ला पिता जयनारायण शुक्ला, धर्मेन्द्र पांडेय पिता शेषमणि पांडेय, नितिन शुक्ला, सभी निवासी ग्राम बरा कोठार और मनजीत पांडेय निवासी नेहरू नगर सहित प्रबल सिंह निवासी ग्राम बरौ विश्वविद्यालय के छात्र हैं। रविवार को सभी इटौरा स्थित एक ढाबे पर पहुंचे और वहां शराब पी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक नीरज त्रिपाठी आया, जिससे प्रशांत गाली-गलौच करने लगा।
 
विवाद के बीच विद्याशंकर ओझा पिता कौशल प्रसाद ओझा निवासी बरा कोठार आ गया था। यह बात प्रशांत को नागवार गुजरी और धक्कामुक्की करते हुए जेब से पिस्टल निकालकर विद्याशंकर को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
ढाबे पर ही पांच फायर किए जाने से हड़कंप मच गया। घायल विद्याशंकर जब जमीन पर गिर गया, तो प्रशांत मिश्रा भाग निकला। उसे गांववालों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस बीच स्टूडेंट्स का दूसरा ग्रुप भी वहां जा पहुंचा। उन्होंने प्रशांत पर हमला कर दिया। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखते ही अन्य आरोपी तो भाग निकले पर प्रशांत घायल होने के कारण पकड़ा गया। उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए संजय गांधी स्मारक चिकित्साल में भर्ती कराया गया है।
 
घायल विद्याशंकर को उसके ममेरे भाई प्रभात ने बाइक से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। सर्जरी वार्ड में दाखिल कराया। रक्तदान भी किया। इसी बीच पुलिस अस्पताल पहुंची, तो प्रभात के भी वारदात में शामिल होने की बात सामने आई। मुख्य आरोपी प्रशांत के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया। अब प्रशांत अस्पताल में है तो प्रभात विश्वविद्यालय थाने में रखा गया है।
 
कनपटी रिवॉल्वर रखकर फोटो खिंचवाई...
विद्यासागर के ममेरे भाई प्रभात ने विद्यासागर को अस्पताल पहुंचाने से पहले घायल प्रशांत पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन रिवॉल्वर खाली होने से वो ऐसा नहीं कर पाया। हालांकि उसने प्रशांत की कनपटी पर रिवॉल्वर रखकर फोटो जरूर खिंचवाए, जो सोशल साइट्स पर वायरल हो गए।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved