नई दिल्ली. असम के कामरूप जिले की बाकू असेंबली सीट से AIUDF
(ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक
फ्रंट) के एमएलए गोपीनाथ दास पर उनके यहां
काम करने वाली एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है। पीड़ित ने बताया
कि 29 अगस्त को विधायक ने उसके साथ कार में रेप किया। इस मामले में 14 साल
की पीड़ित ने परिजनो ने साथ बाकू के मंदीरा पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ
एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित लड़की को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है।
![]() |
| फाइल फोटो- समर्थकों के साथ बीच में विधायक दास (सबसे दाएं)। |
विधायक ने कहा-मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे
विधायक गोपीनाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। विधायक का
कहना है, 'ये झूठे आरोप हैं और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। यह मेरे
राजनीतिक करियर को खराब करने की साजिश।' विधायक ने बताया कि उन पर रेप का
आरोप लगाने वाली लड़की 28 जून 2015 से 05 सितंबर 2015 तक उनके यहां काम
करती थी, इसके बाद उसके परिवार वाले उसे यहां से लेकर चले गए। विधायक ने यह
भी कहा कि उनपर आरोप लगाने वाली लड़की पैसे और गहने लेकर फरार हो गई, उसके
आरोप झूठे हैं।'पुलिस ने क्या कहा
कामरूप जिले की एसपी इंद्राणी बरुआ के मुताबिक नाबालिग से रेप के मामले को AIUDF के MLA गोपीनाथ दास के खिलाफ केस नंबर 514/2015 में आईपीसी के धारा 343 के सेक्शन 4/8, प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट 2012 के तहत केस दर्ज हुआ है। एसपी का कहना है कि अब इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने की विधायक की गिरफ्तारी की मांग
नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी विधायक गोपीनाथ दास के खिलाफ महिला संगठनों और स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने प्रदर्शन किया है। बाकू पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे ऑल असम स्टूडेंट यूनियन, ऑल राभा स्टूडेंट यूनियन, ऑल असम कूच राजबंशी स्टूडेंट यूनियन ने विधायक को गिरफ्तार करने और सजा देने की मांग की है।
share
