News Update :

बीजेपी नेता स्वामी का जवाब, कहा-अब पाकिस्तान के 4 टुकड़े करेंगे

नई दिल्ली. पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ के बयान को लेकर भारत में तीखा रिएक्शन हुआ
है। बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत ने पहले पाकिस्तान के दो टुकड़े किए (पाकिस्तान और बांग्लादेश), अब चार टुकड़े कर देगा। स्वामी के मुताबिक पाकिस्तान भारत के आगे कहीं टिकता नहीं है। वह अपने डर को छुपाने के लिए ऐसे बयान देता है। इससे पहले शरीफ ने कहा था कि उनकी फौज हर तरह की जंग में दुश्मनों को माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। उनके मुताबिक कश्‍मीर का मसला पाकिस्तान के लिए अधूरा एजेंडा है और इसे हल किए बिना शांति नहीं हो सकती।
 
शरीफ के बयान पर भारत में किस नेता ने क्या कहा?
'कई लोगों को फालतू बात करने की आदत होती है। उसको उतने तक ही सीमित रखना चाहिए। कोई फालतू में चिल्ला रहा है तो चिल्लाने दो, जब काम का समय आएगा, भारत पूरी तरह से सक्षम है।'
 -वीके सिंह, विदेश राज्यमंत्री।
 
'शरीफ का बयान भारत के लिए वैसे ही जैसे सूरज को दीया दिखाना।' -सत्यपाल सिंह, बीजेपी सांसद।
'भारत और पाकिस्तान को बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए। कुछ करके दिखाना चाहिए।'
 -पीएल पुनिया, कांग्रेस के नेता। 
 
'पाकिस्तान को पहले पंजाब के गवर्नर की हत्या के मामले को देख लेना चाहिए। उनका समाज इतने हिस्सों में बंटा हुआ है, वहां इतनी गरीबी है, समस्याएं हैं कि ऐसी बातें अच्छी नहीं लगतीं। भारत के भी मंत्रियों को बयान देने से पहले सोचना चाहिए। यहां के मंत्रियों का कोवर्ट ऑपरेशन, सर्जिकल ऑपरेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बचकाना लगता है।'  
-अतुल अंजान, लेफ्ट नेता। 
 
'पाकिस्तान के हुक्मरानों को लगता है कि वहां की प्रायॉरिटी के बारे में जानकारी नहीं है। वहां की दिक्कतों को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए। भारत पाकिस्तान को जवाब देने की कुव्वत रखता है।'
 -मनोज झा, आरजेडी प्रवक्ता।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved