News Update :

अस्पताल में सोए बच्चे की नाक कुतर गया चूहा

 धार. जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में चूहे ने एक नवजात शिशु चेहरे को कुतर दिया,
जिससे उसकी नाक में गहरा जख्म हो गया। घटना के बाद घबराए डॉक्टरों ने एक हफ्ते तक मामले को दबाए रखा और बच्चे को गुपचुप तरीके से आईसीयू में भर्ती कर दिया। मामला उस समय उजागर हुअा जब अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने इसकी शिकायत कलेक्टर को कर दी।
 
कलेक्टर के आदेश पर बुधवार देररात  सीएमएचओ, सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। जांच में दोषी पाए जाने पर स्टाफ नर्स सोनाली भिड़े को सस्पेंड और केयर टेकर आशा राठौड़ को बर्खास्त कर दिया गया।

माता-पिता छोड़ गए थे अस्पताल में
चूहे के शिकार इस नवजात की बदनसीबी की कहानी उसके जन्म से ही शुरू हो गई थी। 20 जुलाई को धार के एक निजी अस्पताल जन्मा यह नवजात काफी कमजोर था। इसी कारण इसे जिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू रैफर कर दिया गया। इसके बाद जेतपुरा निवासी मां टीना और पिता गोविंद उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे  और उसे भर्ती कर कहीं चले गए और उसके बाद लौटकर नहीं आए। इसके बाद मासूम अस्पताल में ही था। नर्स और केयर टेकर उसकी देखरेख कर रही थीं। 28 अगस्त की रात इस नवजात के चेहरे पर कई जगह चूहे के कुतर जाने के निशान दिखाई दिए, खासकर नाक पर गहरा जख्म था। इस पर घबराए स्टाफ ने बिना किसी को बताए उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था।  इसकी जानकारी सुबह एनआरसी प्रभारी और सिविल सर्जन को लग गई थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

अस्पताल के ही किसी कर्मचारी ने दी कलेक्टर को जानकारी
बुधवार रात किसी ने कलेक्टर जयश्री कियावत को पूरे मामले की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के ही किसी कर्मचारी ने उन्हें यह शिकायत की थी। कलेक्टर के आदेश के बाद सीएमएचअो डॉ. आरसी पनिका, सिविल सर्जन सीएस गंगराड़े समेत अधिकारी पहुंचे।  उस रात स्टाफ नर्स भिड़े और केयर टेकर राठौड़ ड्यूटी पर थीं। अधिकारियों ने इनको बुलाकर बयान लिए और दोनों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए।

दोषियों पर हुई कार्रवाई
धार जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाॅ. आरसी गंगराडे ने इस मामले में कहा कि बच्चे को चूहे को काटा नहीं है, बल्कि चूहा उसके शरीर के ऊपर से गुजरा है। इस कारण बच्चे के चेहरे से खून निकलने लगा था। उसे गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कर दिया गया है। वे इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि सिर्फ चूहे के चलने के कारण बच्चे के शरीर पर इतने गहरे घाव कैसे हो गए। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर स्टाफ नर्स को सस्पेंड और केयर टेकर को बर्खास्त कर दिया गया है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved