भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से जो भी पत्र लिखे जाएंगे वह सभी हिन्दी भाषा में होंगे। मैं तो हिन्दी में ही लेखन करता हूं पर आने वाले समय में मुख्य सचिव और सभी विभागों के प्रमुख सचिव भी हिन्दी में ही आदेश और पत्र लिखेंगे। इसके अलावा सरकार के कामकाज में जहां अंग्रेजी का उपयोग किया जाता है वहां भी हिन्दी भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा।
सीएम चौहान ने शुक्रवार को विश्व हिन्दी सम्मेलन में प्रशासन में हिन्दी विषय की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने सम्मेलन के दौरान ही अधिकारियों को इस पर अमल करने के निर्देश जारी किए हैं।
share