News Update :

J&K: एनकाउंटर में मारे गए 4 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार रात से जारी एनकाउंटर में आर्मी ने चार आतंकी मार
गिराए। एनकाउंटर में आर्मी का एक जवान भी शहीद हुआ है। गुरुवार सुबह से ही हिंदवाड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों के कब्जे से एडवांस्ड हथियार मिले हैं। आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि वे विदेशी थे। बता दें कि पिछले दो-तीन महीने से कश्मीर में लगातार एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं।
 
क्या कहा पुलिस ने
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि बुधवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम को विलगाम के जंगली इलाकों में ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया। उन्होंने कहा, ''सिक्युरिटी फोर्सेज जब विलगाम की तरफ बढ़ने लगे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। आर्मी ने रात भर इलाके को घेरे रखा। रात में कई बार फायरिंग भी हुई।'' 
 
राफियाबाद में मारा गया था आतंकी
बुधवार को बारामूला जिले के राफियाबाद में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इसमें एक आतंकी मारा गया था। मारा गया आतंकी रेयाज लश्कर-ए-इस्लाम से जुड़ा था। राफियाबाद वही इलाका है जहां कुछ दिन पहले पाक आतंकी सज्जाद अहमद को मिर्ची बम की मदद से पकड़ा गया था। इसके पहले पिछले महीने उधमपुर से पाक आतंकी नवेद को दबोचा गया था। 
 
हाफिज सईद सीमा पर दिखा था 
इस बीच, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि सीमा से सटे कश्मीर के इलाकों में और आतंकी हो सकते हैं। सीमा पार से आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले जमात-उद-दावा चीफ आतंकी हाफिज सईद को सीमा से सटे इलाके मेें देखा गया था।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved