भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब तक कोरोना कर्फ्यू है उसका पालन सख्ती से हो, दिक्कत है पर संक्रमण रोकना है। ध्येय बनाइये आपका शहर 31 मई तक कोरोना मुक्त हो सके। 1 जून से अनलॉक होगा, एक-एक करके उसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा। अब संक्रमण नहीं फैलने देना है, पहचान करके रोकना है।
अफसरों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कुछ जिलों ने मोबाइल टेस्टिंग के रूप में अच्छा प्रयोग किया है। जहां एक भी पॉजिटिव केस है, वहां टेस्टिंग चलती रहेगी। हमें अपने प्रदेश को #COVID19 मुक्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देनी है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है, आप लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें, गलत जानकारी का खंडन करें और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करें। कोविड अनुरूप व्यवहार करें और कोरोना को बढ़ने से रोकें। तीसरी लहर के लिए हम तैयार कर रहे हैं। और अपने व्यवहार से हमें इस आने ही नहीं देना है।
शिवराज ने कहा कि रणनीति अब ऐसी बनानी है जिससे हॉट स्पॉट चिन्हित कर एरिया स्पिसिफिक रणनीति बनाएं और 31 मई तक कोरोना से मुक्त करना है। गाँव या शहर हर जगह कड़ाई से पालन हो, एरिया स्पिसिफिक एक्शन लेकर कड़ाई से मॉनिटरिंग करें। समाज के बिना इसे रोकना संभव नहीं है, और शहरों में आपने ही इसे रोका है। 1 जून से धीरे धीरे हमें चीजें खोलनी हैं। पहले हम हॉट स्पॉट चुन लें, जिन वार्डों में संक्रमण हो उन्हे पहचानें और कन्टेन कर दें, माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बना कर काम करें।
उन्होंने कहा कि कान्टैक्ट ट्रैसिंग करना है, जो संक्रमित हैं वो किस किस से मिले उन सबका टेस्ट हो, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। जो हॉट स्पॉट हैं वहाँ टेस्टिंग लगातार जारी रहे।अधिकतम टेस्ट करके संक्रमित की पहचान करना है। रहवासी संघ को साथ लें,आस पास के लोगों को जोड़ें और संक्रमण को कन्टेन करें।

share