भोपाल
प्रदेश में 22501 पंचायतों में कोरोना मरीजों की जानकारी के लिए घर-घर सर्वे का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसी पंचायतों को डिफाल्टर पंचायतों की श्रेणी में शामिल कर रखा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पंचायतों को यह तीन दिन पहले शुरू करने के लिए कहा गया था लेकिन पंचायतों के सरकारी अमले ने अभी तक इस पर अमल शुरू नहीं किया है। इसलिए अब सीईओ जिला पंचायत से इस काम में तेजी लाकर रोज रिपोर्ट भेजने के लिए कहा जा रहा है।
जिन जिलों में पंचायतों में कोरोना मरीजों का घर-घर सर्वे शुरू हुआ है उसमें मुरैना जिला सबसे टाप पर है। यहां 478 में से 266 पंचायतों में सर्वे का काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर गुना जिले में 425 में से 19 और कटनी जिले में 407 में से 5 पंचायतों ने सर्वे शुरू कराने की जानकारी दी है। पंचायत पोर्टल अब सर्वे के अपडेट रोज दर्ज किए जा रहे हैं जिसके मुताबिक अब तक 22813 ग्राम पंचायतों में से 312 पंचायतों में सर्वे का काम शुरू हुआ है।
यहां एक भी गांव में सर्वे नहीं
जिन जिलों में एक भी पंचायत में कोरोना सर्वे शुरू नहीं हुआ है उनमें सिंगरौली, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अशोकनगर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, रतलाम, नीमच, उमरिया, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, बड़वानी, खंडवा, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, सीहोर जिले शामिल हैं। इनके अलावा रायसेन, श्योपुर, हरदा, शाजापुर, देवास, झाबुआ, धार और इंदौर में भी सर्वे नहीं शुरू हुआ है। इसके अलावा अलीराजपुर, मंडला, जबलपुर, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर, पन्ना, भिंड, शिवपुरी, खरगोन, होशंगाबाद, बैतूल में एक-एक पंचायत का हीर् सर्वे कार्य शुरू हो सका है।
इसलिए सर्वे पर फोकस जरूरी
पंचायत दर्पण पोर्टल के अनुसार गांवों में संभावित संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एक लाख 58 हजार को पार कर गई है। पंचायत व ग्रामीण विकास की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में सबसे अधिक 12994, बैतूल में 9989, सागर में 8849, जबलपुर में 8644, रीवा में 7596, , देवास में 7422, खरगोन में 6391, छतरपुर में 5451, पन्ना में 5407 और कटनी में 5306 संभावित संक्रमित शामिल हैं।
