News Update :

अब MP में CG के DM जैसा वीडियो:दुकान खोलने पर आपा खोया अपर कलेक्टर ने, दुकानदार को जड़ा थप्पड़

 भोपाल

शाजापुर में राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलने पर दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। इस अधिकारी का थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही है। उधर यह बात भी सामने आई है कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी दुकानदार नहीं मान रहा था और दुकान खोलकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहा था।


दो दिन पहले अपर कलेक्टर राय ने कोरोना कर्फ्यू का माहौल देखने के लिए दल बल के साथ शाजापुर की सड़क पर विजिट के दौरान यह थप्पड़ मारा है। यहां प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोरोना कर्फ्यू गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए कई दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं जिससे भीड़ बढ़ रही है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। लोगों ने कोरोना कर्फ्यू पर सवाल भी उठाए। इस पर जिला प्रशासन ने पहले इन दुकानदारों को समझाइश दी, फिर भी नहीं मानने पर धारा 188 की कार्रवाई की। इसके बाद भी दुकानें खुलीं तो जब अपर कलेक्टर मंजूषा राय किला रोड क्षेत्र पहुंची तो कई दुकानें खुली मिलीं, जिस पर एक जूता चप्पल व्यवसायी को अपर कलेक्टर ने पहले फटकार लगाई। दुकानदार ने बताया कि अंदर घर है। इस वजह से आना-जाना पड़ता है और इसी वजह से दुकान को खुला रखना पड़ता है। जब पुलिसकर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो सिर्फ दुकान थी, दुकानदार के झूठ पर अपर कलेक्टर राय ने बाजार में उस दुकानदार को जमकर थप्पड़ जड़ दिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर डीएम रणवीर शर्मा का वीडियो भी पहले वायरल हुआ है जिसके बाद उन्हें डीएम पद से हटा दिया गया था।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved