News Update :

कमलनाथ पर फिर बरसे शिवराज, बोले-आग नहीं लगने देंगे, सोनिया धृतराष्ट्र न बनें, देश को जवाब दें

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए राज्य सरकार पूरी ताकत से जुटी है और लोगों को राहत, उपचार देने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है। सरकार जनता की सेवा में लगी रहेगी और आग नहीं लगने देंगे। वहीं कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मौत का उत्सव मना रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे मामलों में कार्यवाही करने के बजाय धृतराष्ट्र बनकर देख रही हैं। देश उनसे इस मामले में जवाब चाहता है। 

सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ आग लगा देने की तैयारी में हैं। इसका जवाब उन्हें भी देना होगा। यह समय जब जनता के लिए साथ मिलकर लड़ने का मौका था तो आप मौत का उत्सव मना रहे हैं। साथ ही ऐसे वक्त में जब महामारी से युद्ध लड़ने में सरकार जुटी है तो सरकार और जनता को सहयोग देने के बजाय अराजकता की स्थिति बनाने का काम किया जा रहा है। कैसे भी तांडव हो जाए, इस प्रयास में आप और आपकी पार्टी लगी है। 

सीएम चौहान ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या उनकी सहमति से कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आग लगाने की बात कही है और भ्रामक बयान दिए हैं। यह वे स्पष्ट करें। देश इसका जवाब चाहता है। अगर पूर्व सीएम नाथ अपने मन से ऐसा कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं तो सोनिया गांधी धृतराष्ट्र बनकर क्यों शांत हैं? इस मामले में वे कोई कार्यवाही क्यों नहीं करती हैं? देश को नाथ के बयान के मामले में सहमति और असहमति की स्थिति स्पष्ट करना होगी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved