स्वास्थ्य विभाग ने एंटी फंगल एम्फोपेरिसिन इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर नये निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश में इस मर्ज के उपचार के लिए उपयोगी विभिन्न ब्रांड के म्यूकोरमाईसिस इंजेक्शन के सनफार्मा, माई लान और भारत सीरम के सरकारी दाम तय कर दिए है। इनकी कीमत 4792, 6248 और 5788 रुपये प्रति इंजेक्शन तय की गई है।

share