भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 मई तक सारी पाबंदिया जारी रहेंगी। कोई छूट नहीं मिलेगी लेकिन हमें संकल्प लेकर इस अवधि में कोरोना को गांव से मुक्त करने का काम करना है। इसके लिए सभी ग्रामीणजनों से अपील है कि वे सारे विवाद और मतभेद भुलाकर समरस गांव बनाएं और कोरोना मुक्त गांव बनाने का काम करें ताकि धीरे-धीरे कामों की शुरुआत हो और पाबंदियां अनलाक की जा सकें।
सीएम चौहान ने ये बातें पंचायतों के सरपंचों, सचिवों, जनपद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार हम कम करने में सफल रहे हैं लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना है। आने वाले दिनों में और सख्ती करके हम कोरोना को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करना होगा। घर-घर सर्वे, मरीजों की पहचान, इलाज, कोविड केयर सेंटर में उपचार और आइसोलेशन के साथ वैक्सीनेशन हमें इससे निजात दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में थर्मामीटर और ऑक्सी मीटर रखा जाये।
क्सीनेशन का भ्रम गांव के लोग ही दूर करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन का भ्रम दूर करने का काम हमें करना है। अपवाद स्वरूप कोई बीमार होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वैक्सीन खराब है। यह हमारा सुरक्षा कवच है। गांव के लोगों को ही इस भ्रम को दूर करने का काम करना है और सबको वैक्सीन लगवाना है। टीके की कमी नहीं होने दी जाएगी।
जल्द पंचायत चुनाव की संभावना नहीं
सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना संकट मानवता के खिलाफ है। सभी से अपील है कि भेदभाव भूलकर काम करें। क्राइसेस मैनेजमेंट के साथ स्वास्थ्य समिति काम करे और लोगों को उपचार दिलाए। कोरोना के चलते जल्द पंचायत चुनाव की संभावना नहीं है। सभी मिलकर रहें और गांव को समरस बनाएं तथा कोरोना खत्म होने पर विकास के लिए काम करें।
जिन्होंने जान गंवाई, उनके परिजनों को देंगे अनुग्रह राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना में जिन परिवारों के परिजनों ने जान गंवाई है, उन्हें संकट में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता। ऐसे परिवारों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि सरकार देगी। कोरोना से निबटने भविष्य की तैयारी करनी है। कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। लापरवाही न हो जाए यह भी तय करना है। इसके लिए अस्पताल, बेड्स, दवाओं की व्यवस्था में हम जुटे हैं और फिर नुकसान के हालात न बनें, इसलिए काम कर रहे हैं।
