News Update :

MP में 2 माह में 1 लाख से ज्यादा मौतें, भारत बना कोविड और ब्लैक फंगस की राजधानी -कमलनाथ

 भोपाल
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश में मार्च और अप्रैल में कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। उनका दावा है कि उन्होंने यह आंकड़ा अपनी तरफ से जुटाया है जिसमें इन दो महीनों में एक लाख 27 हजार 503 लाश श्मशान और कब्रिस्तान में पहुंची हैं। इसमें से 80 प्रतिशत की मौत कोविड से हुई हैैं। 


नाथ ने आज जूम के जरिए पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि भारत कोविड और ब्लैक फंगस की राजधानी बन गया है। उन्होंने कहा कि विश्व में इंडियन कोरोना बन गया है । ब्रिटेन ने इंडियन उड़ानें बंद कर दी। वहां पढ़ रहे हमारे देश के छात्रों को उनके देश में नहीं जाने दिया जा रहा है। मौतों के आंकड़ों को छिपा कर विश्व को धोखा दिया जा रहा है। कोविड से मौत के आंकड़े फर्जी बताये जा रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के सभी जगह से मौतों का आंकड़ा बुलवाया है। प्रदेश में एक लाख 2 हजार दो मौतें कोरोना से हुई है। प्रति माह 51हजार मौतें हुई है। इनका पूरा रिकॉर्ड पंचायतों, गांवों, श्मशानों और कब्रिस्तानों से बुलाया जाए और इनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता की जाए। नाथ ने कहा कि दूसरी लहर की तैयारी पूरी दुनिया ने की, लेकिन हमारे यहां पर कोई तैयारी नहीं थी, आॅक्सीजन, एम्बुलेंस नहीं थी, बेड नहीं थे। 


उमंग मामले की रिटायर्ड जज करें जांच 

 
कमलनाथ ने कहा कि उमंग सिंघार के खिलाफ पुलिस के पास कोई बयान नहीं, उस पर कोई आरोप नहीं फिर भी सरकार कार्रवाई करना चाह रही। इस मामले में ज्यूडिशियल जांच होना चाहिए। रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए। इंस्पेक्टर- सब इंस्पेक्टर तो जैसा सरकार चाहिए वैसी जांच कर देंगे। 


प्रदेश की पहचान पेन ड्राइव से न हो 


कमलनाथ ने कहा कि हनी ट्रेप की सीडी-पेन ड्राइव कई लोगों के पास है। मेरी ओर से धमकी नहीं है, मैं नहीं चाहता कि हमारे प्रदेश की पहचान पेन ड्राइव से हो, प्रदेश की पहचान विकास, मान सम्मान से हो। मैंने ऐसी राजनीति कभी नहीं की।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved