राज्य सरकार ने 2 जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं। गुरुवार को जारी आदेश में कलेक्टर के पद से हटाए गए तीन अफसरों की नई पदस्थापना की गई है। सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता को उपसचिव मंत्रालय, चंद्र मोहन ठाकुर को कलेक्टर सीहोर और सोनिया मीना को कलेक्टर अनूपपुर पदस्थ किया गया है। इनके अलावा गोपाल चंद्र डांड को अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तरुण राठी को उप सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा रोहित सिंह को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग बनाया गया है। डांड को रतलाम कलेक्टर, राठी को दमोह कलेक्टर पद से पिछले दिनों हटाया गया था वहीं रोहित सिंह झाबुआ कलेक्टर रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे और उन्हें गंभीर बीमार होने पर इंदौर में एडमिट करने के बाद हटाया गया था।

share