भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल की दूसरी लहर में जिन परिवारों के लोगों की असमय मृत्यु हुई है, उन परिवारों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमने बचाने की कोशिश की पर बचा नहीं पाए, सिर्फ शाब्दिक सहानुभूति से काम नहीं चलेगा। आखिर वे मेरे अपने थे। इसलिये उनकी मदद की जायेगी।
सीएम चौहान ने ये बातें बीजेपी विधायकों से चर्चा में कहीं। इस दौरान भाजपा विधायकों के साथ चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया कि कल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक मीडिया से चर्चा कर कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को बताएंगे।

share