भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों को लेकर उन पर हमला बोला है। रविवार को मुख्यमंत्री चौहान ने नाथ के अलग-अलग बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि एक तरफ हम दिन-रात कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के काम में लगे हैं। हमें उम्मीद थी कि राष्ट्रीय संकट में देश एक होगा, राजनीतिक दल कम से कम इसे राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाएंगे लेकिन मुझे बेहद तकलीफ है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरा भारत कोविड.. इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना.. इंडियन कोरोना वाला बयान देना क्या कांग्रेस, सोनिया गांधी और कमलनथा को शोभा देता है? उन्होंने कहा कि महा संकट की इस घड़ी में कमलनाथ आप घटिया राजनीति कर रहे हैं, अधर्मतम व्यवहार कर रहे हैं।
सीएम चौहान ने नाथ को घेरते हुए कहा कि आपदा में जब लोग संकट में हैं, ऐसे समय में सहयोग करना तो दूर तो आप अवसर तलाश रहे हैं। क्या आपके बयान से दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों का मनोबल कम नहीं होगा। क्या देश के सम्मान में चोट नहीं पहुंचेगी, क्या यह बयान राष्ट्रद्रोह जैसा नहीं है? आप मुख्यमंत्री रहे हो, केंद्रीय मंत्री रहे हो उसके बाद भी ऐसी बातें कह रहे हैं। चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में दिन और रात मेहनत करके जनता को संकट से निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं लेकिन आप मौत में राजनीति का अवसर खोज रहे हैं।
क्या मौत आपको व्यथित नहीं करती
चौहान ने कहा कि एक भी मृत्यु दुखद होती है। मौतें क्या राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में नहीं हुईं, क्या दुनिया के बाकी देशों में नहीं हुईं? एक-एक मौत मेरे दिल पर बोझ है, हम पीड़ित परिवारों की सेवा करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ आप आग लगा दो....जैसे बयान दे रहे हैं, जैसे मौका मिल गया। चौहान ने सवाल किया कि क्या मौत आपको व्यथित नहीं करती, ज्यादा मौत आपको दिखती है तो आनंद आ गया कि मौका मिल गया। क्या यह विकृत मानसिकता, घटिया सोच नहीं है। सोनिया गांधी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि ऐसे बयान देने वाले नेता पर आप कोई कार्रवाई करेंगी..? सीएम चौहान ने नाथ पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि आपको कहते हुए लज्जा भी नहीं आई। मैंं इस तरह की सोच की कड़ी निंदा करता हूं।
होशंगाबाद में की नर्मदापुरम संभाग की कोरोना समीक्षा
मुख्यमंत्री चौहान आज होशंगाबाद में नर्मदापुरम संभाग के कोरोना मामलों की समीक्षा कर रहे हैं। वे संभाग के जिलों के साथ क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी से सीधा संवाद करने के बाद इसको लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा कर रहे हैं। सीएम चौहान ने कहा कि अनलाक के लिए आगे बढ़ना है तो कोरोना केस कम करने के लिए टेस्टिंग खूब करें और एक हफ्ते सख्ती से काम लें।
पहेलियां न बुझाएं कमलनाथ, पेनड्राइव देखी तो उसे करें सार्वजनिक-नरोत्तम
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहेलियां न बुझाएं, यदि उन्होंने हनीट्रेप मामले की पेनड्राइव देखी है तो उसे सार्वजनिक करें ताकि चेहरा बेनकाब हो सके। मिश्रा ने कहा कि सरकारी दस्तावेज को अपने पास नहीं रखना चाहिए लेकिन नाथ ने मुख्यमंत्री रहने के बाद भी ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है। इसके लिए सीएम शिवराज लगातार खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियां फैसले ले रही है।
