News Update :

भाजपा MLA ने लगाए टीकमगढ़ CMHO पर दवाओं, की खरीदी पर करप्शन के आरोप, CM को चिट्ठी

भोपाल
टीकमगढ़ जिले के भाजपा विधायक ने जिला अस्पताल के सीएमएचओ और स्टाफ पर दवा और उपकरणों की खरीदी के मामले में करप्शन का आरोप लगाया है। इस मामले में विधायक राहुल सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर एक्शन की भी मांग की है। विधायक ने कुछ चिकित्सकों पर भी आरोप लगाया है कि वे महंगी दवाएं लिखकर मरीजों और परिजनों को लुटने के लिए छोड़ देते हैं। 


विधायक खरगापुर ने अस्पताल में व्याप्त भर्रेशाही को लेकर सीएम को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी वायरल की है। इसमें विधायक ने लिखा है कि जिला अस्पताल को इन दलालों से मुक्त कराना है। इन्होंने गरीब जनता को दोगुने दामों पर दवाएं खरीदने के लिए मजबूर किया है। लुटने वालों को राहत दिलाना है। साथ ही उन डॉक्टर्स को भी जो इन दलालों के प्रभाव में आकर महंगी दवाइयां लिखते हैं, उनसे भी जिला अस्पताल को मुक्त कराना है। इसके लिए क्लीन टीकमगढ़ मुहिम चलाएंगे। विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि फरवरी के बाद से अब तक ऐसे उपकरण और दवाएं उन एजेंसियों से खरीदे गए हैं जिनका कोई लाइसेंस नहीं है। खरीदी में टेंडर प्रक्रिया का कोई पालन न कर मनमानी दामों पर खरीद की गई है। साथ ही पल्स आक्सीमीटर और थर्मामीटर जो 500 से 1000 रुपए तक में मिलते हैं, उन्हें 1800 से 2000 रुपए में खरीदा गया है। विधायक ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाएं मुफ्त दिए जाने के बाद भी संविदा कर्मचारियों का स्टाफ तैनात कर यहां करप्शन किया जा रहा है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved