News Update :

जाँच का खेल: 3196 पंचायतें रेड 9914 ऑरेंज जोन में, हेल्थ की रिपोर्ट में कोई जिला रेड जोन में शामिल नहीं

 भोपाल
एक ओर स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रदेश भर के जिलों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में कमी बताकर अधिकांश जिलों को ग्रीन कैटेगरी में बता रहा है वहीं दूसरी ओर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के पोर्टल पर दर्ज रेड, आरेंज और ग्रीन कैेटेगरी के आंकड़े और ही हालात बता रहे हैं। दोनों ही विभागों की अलग-अलग रिपोर्ट से कोरोना संक्रमण थमने के वास्तविक आंकड़े स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। पंचायत पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 22813 ग्राम पंचायतों में से 3196 (14.01 प्रतिशत) पंचायतें रेड जोन में हैं जबकि 9914 (43.46 प्रतिशत) पंचायतें आरेंज और 9703 (42.53 प्रतिशत) ग्रीन जोन में हैं। हालांकि पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अफसर यह कह रहे हैं कि पंचायतों में वे संक्रमित भी शामिल हैं जिनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ और वे संभावित संक्रमित मानकर रिकार्ड में एंट्री किए गए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ टेस्टिंग वाले मामलों को रिकार्ड में लिया है। 



पंचायत पोर्टल पर ये रेड और आरेंज जोन वाले जिले


पंजायत दर्पण पोर्टल पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिन जिलों को रेड जोन वाली पंचायतों में टाप टेन जिलों में शामिल किया गया है, उनमें जिले की कुल पंचायतों की संख्या के हिसाब से जबलपुर की 516 (60.85 प्रतिशत), उज्जैन की 239 (39.24 प्रतिशत), नीमच की 87 (36.86 प्रतिशत), कटनी की 138 (33.91), शहडोल की 121 (30.95 प्रतिशत), बड़वानी की 125 (30.05 प्रतिशत), रीवा की 178 (21.52 प्रतिशत), बैतूल 142 (25.54 प्रतिशत) पंचायतों को रेड जोन में शामिल किया गया है। इसी तरह पंचायतों में संक्रमण के हिसाब से जिन जिलों को आरेंज जोन में शामिल किया गया है, उनमें पन्ना जिले की 313 (79.85), देवास जिले की 377 (76.16 प्रतिशत), खरगोन की 423 (71.21 प्रतिशत), रीवा की 557 (67.35 प्रतिशत), होशंगाबाद की 269 (63.74), बैतूल की 39 (62.77 प्रतिशत), कटनी की 168 (41.28 प्रतिशत), सागर की 517 (68.48 प्रतिशत), छतरपुर की 375 (67.20 प्रतिशत), बालाघाट की 413 (59.94 प्रतिशत), सीधी की 228 (57 प्रतिशत), शहडोल की 216 (55.24 प्रतिशत), अनूपपुर की 154 (54.61 प्रतिशत), विदिशा की 315 (54.59 प्रतिशत), सीहोर की 257 (51.91 प्रतिशत), इंदौर की 161 (51.60 प्रतिशत), भोपाल की 105 (56.15 प्रतिशत), मंदसौर में 220 (5), बड़वानी की 199 (47.84 प्रतिशत), सिवनी की 288 (44.65 प्रतिशत), अलीराजपुर की 120 (41.67 प्रतिशत),जबलपुर की 167 (32.36 प्रतिशत), उज्जैन की 321 (52.71 प्रतिशत), श्योपुर की 119 (52.65 प्रतिशत) पंचायतें शामिल हैं।


यह है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट


दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित जिलों को चार कैटेगरी में बांटा गया है, इसमें रेड, आरेंज और ग्रीन के अलावा यलो कैटेगरी भी शामिल है। चार कैटेगरी में चिन्हित जिलों में 43 जिले ग्रीन कैटेगरी में बताए गए हैं जबकि 5 से 10 फीसदी के बीच संक्रमण दर वाले आठ जिले यलो कैटेगरी में हैं। भोपाल आॅरेंज कैटेगरी वाला एक मात्र जिला है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 से 19 मई के बीच संक्रमण दर में कमी आई है। सबसे कम पॉजिटिविटी रेट में छतरपुर की संक्रमण दर 0.1%, भिंड़ 0.02%, डिंडोरी-अशोकनगर 0.4%, मंडला 0.6%, शहडोल 0.7%, आगर 0.8%, हरदा 0.9%, रीवा-दतिया 1.0%, मुरैना, कटनी, सिवनी 1.1%, सिंगरौली-पन्ना 1.2%, उमरिया 1.3%, सतना 1.4%, टीकमगढ़ 1.5%, अलीराजपुर 1.8%, शिवपुरी-झाबुआ-देवास 1.9%, बालाघाट-नरसिंहपुर-धार 2.0%, अनूपपुर 2.2%, होशंगाबाद-गुना-श्योपुर 2.4%, सीधी2.8%, सागर-विदिशा-मंदसौर 2.9%,  सीहोर 3.0%, दमोह 3.1%, ग्वालियर 3.3%, नीमच 3.5%, उज्जैन 3.6%, निवाड़ी 3.8%, बुरहानपुर 4.4%, राजगढ़ 4.5%, शाजापुर 4.6%, बडवानी 4.8% पॉजिटिविटी रेट है। रायसेन और खंडवा में साप्ताहिक संक्रमण दर 5.5% आ गई है। जबकि खरगोन में 5.9%, जबलपुर में 6.0%, छिंदवाड़ा में 7.4%, बैतूल में 7.6%, रतलाम में 7.7%, इंदौर में 9.5% संक्रमण दर बीते सात दिनों में रही है। ये सभी आठ जिले यलो कैटेगरी में शामिल हैं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved