भोपाल
प्रदेश में अधिकांश जिलों में करीब सवा माह से जारी कोरोना कर्फ्यू के कारण जीविका के लिए परेशान लोगों ने अब विधायकों के माध्यम से दुकानें खोलने और कारोबार करने की छूट देने की मांग शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में मंदसौर विधायक यशपाल सिसदिया ने आज किए ट्वीट में लिखा है कि किसानों और कृषि दवा विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि फल, फूल, सब्जी तथा कृषि खरपतवार नष्ट करने के लिए कृषि दवाइयों की दुकानों को खोलने की छूट जनता कर्फ्यू के दौरान दी जाए। पहले यह छूट थी। किसानों को कृषि दवा दुकानों से दवा की जरूरत पड़ रही है। गौरतलब है कि इसके पहले इंदौर में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में विधायकों और जनप्रतिनिधियों के फैसले के बाद सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 12 बजे तक इंदौर की खेरची, राशन, ग्रोसरी की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इसी तरह की डिमांड अन्य जिलों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचने लगी है।
