भोपाल
मैहर में माता शारदा के दर्शन के बाद अल्प प्रवास पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर सीधा हमला बोला है। नाथ ने कहा कि वे मुख्यमंत्री चौहान से पूछ रहे हैं कि आखिर कहां से आया है यह नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन ? क्या प्रदेश में एक नया कोविड माफिया सामने आया है ? हकीकत तो यह है कि पहले चंदा लो और फिर माफियाओं को मनमानी करने दो। नाथ ने सवाल किया है कि सीएम बताएं कि कितनी लाशें श्मशान घाट और कब्रिस्तान पहुंची है, उन्होंने कहा कि उज्जैन ने उन्होंने बताया था कि 1.27 लाख लाशें श्मशान घाट और कब्रिस्तान में आई हैं, अब उनके पास नया आंकड़ा आया है जो दर्शाता है कि कोविड के दौरान अव्यवस्थाओं के कारण डेढ़ लाख लाशें श्मशान घाट और कब्रिस्तान तक पहुंची है।
हनीट्रैप की पेनड्राइव मामले से गरमाई सियासत और टूलकिट के सवाल पर जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो बोले कि मैं फ्रंट और बैकफुट की राजनीति नही करता, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि आज पूरा विश्व भारत के प्रजातंत्र पर हंस रहा है, पूरे विश्व में भारत बदनाम हो रहा है। कभी कहा जाता था कि मेरा भारत महान लेकिन अब मेरा भारत बदनाम कहा जा रहा है।ऐसा अकेला कमलनाथ नही कहता, आज भारत के कोरोना हालातो पर विश्व के नेता और अखबार यही बोल रहै हैं। ऐसे में मैंने जो बोला, कुछ गलत नही बोला।
कमलनाथ ने बाबा रामदेव के बयान को भी अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया है। मीडिया के सवालों पर कमलनाथ बोले कि एलोपैथी, आयुर्वेद और योगा को लेकर कोई बहस नही होनी चाहिए। आयुर्वेद और योगा देश की पुरानी संस्कृति है। आज भी दूर सुदूर गांव में आयुर्वेद के जरिये ही वैद्य इलाज कर रहे हैं, आज भी गांव के लोग शहर के अस्पतालों में इलाज के लिए नही जा रहे हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर विवाद नही बनाना चाहिए, बाबा रामदेव ने क्या बयान दिया यह मुझे नही पता है।
सड़क छाप नेता जैसा व्यवहार कर रहे कमलनाथ-रामेश्वर
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सड़कछाप नेता जैसा व्यवहार कर रहें है।
कांग्रेस इंदिरा गांधी और नेहरू की कांग्रेस नहीं, अब ये चीन और मुस्लिम कट्टर पंथियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी शहीदों को क्या मुँह दिखाएंगे। शर्मा ने ट्वीट कर कहा कमलनाथ के बयान के पीछे चीन द्वारा कांग्रेस को फंडिंग की बू आ रही है।

share