News Update :

रक्षाबंधन में भाई- बहन लें वैक्सीन सुरक्षा बंधन का संकल्प, 221 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का हुआ इंतजाम

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कल रक्षाबंधन है और सभी बहनें और भाई एक दूसरे से राखी बंधवाने के दौरान यह ध्यान जरूर रखें कि वैक्सीन लगवाई गई है। यह रक्षाबंधन भाई बहन सभी के लिए सुरक्षा बंधन का काम करेगा। राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार हर संभव काम कर रही है और इसके लिए 221 मीट्रिक टन आक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति बन चुकी है। इतनी ही आक्सीजन की जरूरत दूसरी लहर के दौरान सामने आई थी। हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर आए ही नहीं और अगर ऐसी स्थिति बने तो हम इसके लिए स्वास्थ्य अमले की उपलब्धता पर फोकस कर भी काम कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई विधायकों और सांसदों ने भी इसके लिए सहयोग किया है और निधि से राशि दी है। इसके चलते सितम्बर तक 190 प्लांट चालू करना है। 68 प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं जिसमें 65 में उत्पादन शुरू हो गया है। इससे 221 मीट्रिक टन आक्सीजन मिल सकेगी जो आक्सीजन पर हमारी निर्भरता को मजूबत करेगी। पहले हमें इतनी ही आक्सीजन की जरूरत पड़ चुकी है। इस कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग के साथ सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। प्लांट्स के लोकार्पण के पहले एसीएस स्वास्थ्य ने प्लांट्स के निर्माण और क्षमता की जानकारी दी।

 इन अस्पतालों में हुआ प्लांट का लोकार्पण 

जिन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लोकार्पित किए गए हैं, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी व सिविल अस्पताल आष्टा जिला सीहोर, सिविल अस्पताल सिरोंज व जिला चिकित्सालय विदिशा, जिला चिकित्सालय कटनी व खरगोन, सिविल अस्पताल बड़वाह, जिला अस्पताल टीकगमढ़ व नरसिंहपुर, सिविल अस्पताल खुरई जिला सागर शामिल हैं। इन प्लांट्स से 5500 एलपीएम आक्सीजन मिल सकेगी। इन प्लांट्स के निर्माण में 6.48 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यहां दस लीटर पर मिनट के मान से 550 मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved