भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया घोषित कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे और वर्तमान में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से रिक्त सीट का उपचुनाव भी होगा। उपचुनाव के लिए जो कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग ने तय किया है उसके अनुसार 15 सितंबर को नोटिफिकेशन होगा। 22 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उसके बाद 23 सितंबर को नामांकन की जांच होगी और 24 सितंबर को तक नाम वापसी की जा सकेगी। मतदान के लिए 4 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। मतदान होने की स्थिति में सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे के बीच वोटिंग कराई जाएगी। इसी दिन मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

share