मामले में एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी आनंद यादव, एसएस यादव व टीआई राहुल गजभिये की एक टीम बनाई। इधर, सरोठिया ने वेलसिंह को शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे डेढ़ लाख रुपए लेकर अपने झाबुआ स्थित सरकारी क्वार्टर पर बुलाया। इस पर वेलसिंह वहां गए और उसे डेढ़ लाख रुपए दिए, तभी बाहर सक्रिय लोकायुक्त टीम अंदर पहुंची और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इधर, मंदसौर में भी सेंट्रल बैंक मैनेजर 25 हजार की घूस लेते पकड़ाए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा संधारा के मैनेजर हनुमान बेरवा को लोकायुक्त ने शनिवार को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। संधारा के रहने वाले चंद्रशेखर नागर ने 31 अगस्त को लोकायुक्त एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से शिकायत की थी। बताया गया, हनुमान बेरवा ने उसके चाचा मुकेश नागर के खाते में बचे रुपए निकालने के लिए और उनकी खाद-बीज की दुकान की क्रेडिट लिमिट बनाने के लिए 40 हजार रुपए मांगे। योजना के तहत लोकायुक्त की टीम बैंक में पहुंची और फरियादी को अंदर भेजा। जैसे ही, उसने रुपए दिए, टीम ने उसे पकड़ लिया।
