प्रदेश में रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर विधानसभा और खंडवा लोकसभा के चुनाव अब फेस्टिव सीजन (दशहरा, दीपावली) त्योहार के बाद होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी शनिवार को दी है वहीं उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के उप चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने बंगाल और उड़ीसा की 3 सीटों पर की चुनाव की घोषणा की है। मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और त्योहारों का सीजन होने के कारण अभी चुनाव न कराने को लेकर आयोग को सुझाव दिया है जिसे आयोग ने स्वीकार किया है। इसके बाद प्रदेश में फिलहाल जल्दी उपचुनावों की संभावना नहीं है।

share