प्रदेश में सरकारी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों अधिकारियों कि 50 साल की उम्र या 20 साल की सेवा के दौरान उनके रिकार्ड की छानबीन और जांच को लेकर मांगी गई रिपोर्ट विभाग प्रमुख नहीं दे रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग में 2 साल से चल रहे पत्राचार के बीच एक बार फिर नौवीं बार सभी बाकी बचे विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और प्रमुख सचिव, सचिव, सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को पत्र लिखकर अविलंब और अनिवार्य रूप से जानकारी भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। इस मामले में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से भी जानकारी तलब की गई है।
आदेश में कहा गया कि संभागायुक्त रीवा, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल और कलेक्टर छिंदवाड़ा, धार, सीहोर, अलीराजपुर, दमोह, रायसेन, बड़वानी, पन्ना, बुरहानपुर और इंदौर को छोड़कर बाकी जिलों एवं संभागों को यह जानकारी भेजना है।

share