News Update :

पत्नी से लड़कर आते हैं IAS अफसर, पूर्व ACS पर MTA का तंज, इनकी मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग हो

भोपाल
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव को मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराने की सलाह दी है। प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और सचिव को इनकी ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वल्लभ भवन एवं सतपुड़ा भवन के अफसरों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की जानी चाहिए और इन्हें सिरप क्रीमाफिन प्लस दिया जाना चाहिए। एसोसिएशन का यह पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और चर्चा में है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन और सचिव डॉ शैलेंद्र पटेल ने कहा है कि बहुधा यह देखा गया है कि वल्लभ भवन एवं सतपुड़ा भवन के अफसर पत्नियों से लड़ कर आते हैं और उनको कब्जियत रहती है जिसके वजह से वह पूरा दिन अतार्किक निर्णय लेते हैं। ऐसा ही एक निर्णय तत्कालीन अपर मुख्य सचिव द्वारा लिया गया था। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग को सातवां वेतनमान 2018 से दिया गया था जबकि मध्य प्रदेश शासन के शेष विभाग को जनवरी 2016 से दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर चिकित्सा शिक्षक जब उनसे मिलने गए तो पूर्ववर्ती एसीएस बोले, डॉक्टर साहब सस्पेंड नहीं करूंगा, सीधा मेडिकल रजिस्ट्रेशन कैंसिल करूंगा, प्रैक्टिस करने लायक नहीं छोडूंगा। एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि ऐसे अफसरों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराने के साथ-साथ जब तक व्यवस्था नहीं होती तब तक समस्त शिक्षक उनकी ईमेल और व्हाट्सएप पर मोटिवेशनल वीडियो और ऑफिस के एड्रेस पर सिरप क्रीमाफिन प्लस भेजने का काम करें। अगर यह दवा न मिले तो सिरप duphalac या पेट सफा भिजवाने के लिए कहा गया है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved