भोपाल
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में कोर्ट की रोक के बीच सरकारी विभागों में नियुक्ति के फैसले को वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश शर्मा ने युवाओं के हित में लिया गया बड़ा कदम बताया है। शर्मा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरीबों व युवाओं के सामाजिक विकास की प्रतिबद्धता के चलते ही हो सकता है। बाकी कांग्रेस तो सिर्फ ट्विटर पर ही जनता के लिए विकास के दावे करती है। विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से अब युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए निर्णय से जिन भर्तियों के खिलाफ याचिका हैं, उन्हें छोड़ बाकी में ओबीसी को 27% आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही अब राज्य सरकार ने नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में अन्य वर्गों की भर्ती में आई रुकावट को भी दूर किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के बाद अब विभाग भर्ती का निर्णय ले सकेंगे।
ट्विटर नाथ समेत अन्य कांग्रेसी खुद पर हमले कर रहे
शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2018 के चुनाव में सपनों के सौदागर मिस्टर टि्वटर नाथ ने प्रदेश के किसानों युवाओं को सपना दिखाया कि किसानों का 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे। युवाओं को ₹ 4000 बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और भी कई सपने दिखाए गए। सत्ता पर काबिज होने के बाद अपने किए गए झूठे वादों से मुकर गए। मिस्टर ट्वीटर नाथ ने सत्ता में आते ही गरीब हितैषी योजना बंद कर दी थी। जनता ने भी मिस्टर ट्विटर नाथ को उपचुनाव में सबक सिखाते हुए भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया। अब कांग्रेस के नेता आपस में एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं और कांग्रेस के राजकुमार ट्वीट करने में व्यस्त हैं।

share