
लोकायुक्त पुलिस रीवा ने शहडोल संभाग के उमरिया जिले में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी कमलेश कुमार त्रिपाठी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह हुई यह कार्यवाही किसान विनीत कुशवाह पिता रामदीन कुशवाह की शिकायत पर की गई है। विनीत मादाईन टोला मुगवानी, पोस्ट टिकुरी, थाना इंदवार जिला उमरिया का निवासी है जिससे उमरिया जिले के भरेवा विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता त्रिपाठी ने मादाइन टोला इंदवार में ट्रांसफार्मर लगवाने के बदले 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार और 12 सदस्यीय टीम ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को त्रिपाठी के इंदवार स्थित किराए के मकान में रिश्वत लिए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

share