भोपाल
मध्यप्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक के एक दिन पहले गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दिल्ली पहुंच गए हैं। वे सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद एमपी भवन में रुके हैं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस बीच बुधवार को दोपहर दिल्ली में प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
उधर कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल में नियुक्तियों की अटकलों के बीच इसके लिए जोर आजमाईश करने वाले विधायकों, नेताओं की सियासी उठापटक तेज हो गई है। यह चर्चा भी है कि दिल्ली में होने वाली कोर कमेटी की इस बैठक में मिशन 2023 के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नई गाइडलाइन जारी करने का ऐलान भी हो सकता है जिसके आधार पर चुनाव जीतने की राह आसान की जा सके।
दिल्ली में कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में मध्यप्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में होने वाली चर्चा के एजेंडे अब तक खुलकर सामने नहीं आए हैं पर माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ राजनीतिक नियुक्तियों पर कुछ अधिक फोकस होगा। इसीलिए इस बैठक को लेकर कयासबाजी भी तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि निगम मंडल में शेष बचे पदों पर ताजपोशी को लेकर दावेदार लंबे समय से सीएम शिवराज सिंह चौहान और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की परिक्रमा कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि शायद इस बैठक में उनके लिए कोई फैसला हो सके।
दूसरी ओर एक पखवाड़े से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछले हफ्ते राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की देर रात सीएम निवास में हुई बैठक के बाद इसको लेकर चर्चा और तेज हुई थी लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने यह कहकर अटकलों को विराम दिया था कि राजनीतिक विषयों के अलवा भी अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश से सभी केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।