News Update :

सीएम शिवराज के प्रयास से धूमधाम से हो रहे गरीब की लाडली बेटी के विवाह: राकेश शर्मा

भोपाल
 जिस भी घर में बिटिया का जन्म होता है उसके मां-बाप उसकी भविष्य की कल्पना शुरू कर देते हैं। उनका सबसे बड़ा सपना होता है बिटिया के हाथ पीले करना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान का बहन बेटी के प्रति लगाव है और वे उनके भविष्य की चिंता करते हैं कि उनका भविष्य कैसे बेहतर हो। उसके लिए मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिसमें बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, कन्यादान योजना जैसी अभिनव योजनाएं प्रदेश में धरातल पर मूर्त रूप ले पाई जिनकी सराहना पूरे देश में हुई। 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी राजनीति की शुरुआत में ही गरीब कन्याओं के विवाह का बीड़ा उठाया और यह कम लोगों को पता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कन्याओं को गोद लेते हैं। उनको पालते पोसते हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाते हैं और फिर उनका विवाह करते हैं। यह लंबे समय से चल रहा है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ की। पांव पांव वाले भैया के नाम से जाने- जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने गांव गांव, खेत खेत, डगर डगर पैदल यात्रा की और उन्होंने गरीब मां बाप की तकलीफों को बड़े करीब से जाना। हर गरीब मां बाप का सपना होता है उसकी लाडली बिटिया की शादी धूमधाम से हो और वह हमेशा इस बात की चिंता करता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब यह बीड़ा उठाया है कि लाडली बिटिया का विवाह धूमधाम से हो। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। वर्ष 2006 में इस योजना ने मूर्त रूप लिया और धरातल पर उतरी। इस योजना के प्रारंभ होने से लेकर अब तक 5 लाख 64 हजार 575 जोड़े इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 1271 करोड़ रुपए अभी तक इस पर व्यय हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना पूरे देश में हो रही है। कहीं न कहीं गरीब मां बाप के सबसे बड़े सपने को पूरा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनको बड़ी राहत दे रहे हैं। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज है तो सब संभव है।

(लेखक मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved