News Update :

अब VVIP और अवार्डीज की मैरिज एनिवर्सरी का भी रिकॉर्ड रखेगी BJP

भोपाल

अब अगर प्रदेश में रहने वाले VVIP, अवार्डीज की मैरिज एनिवर्सरी, जन्मदिन या उसके घर से जुड़े अन्य कोई कार्यक्रम होंगे तो उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की किसी न किसी रूप में सहभागिता दिखाई देगी। इसके लिए भाजपा ने ट्रिपल सी यानी कांटेक्ट, कम्यूनिकेशन और कोआर्डिनेशन (संपर्क, संवाद और समन्वय) कार्यक्रम के जरिये इस व्यवस्था को शुरू करने का निर्णय लिया है। 

मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी समाज के हर तबके को साधने के जतन कर रही है। इसी कड़ी में गरीब तबके के लोगों को सरकार की योजनाओं और पार्टी के कार्यक्रमों के जरिये साधने के साथ बीजेपी विभिन्न अवार्ड प्राप्त लोगों के संपर्क में अगले दो साल तक सक्रिय रहेगी। 

पार्टी ने जिन अवार्डीज को इसके दायरे में लिया है, उनमें पद्म अवार्डी, राष्ट्रपति पदक विजेता, खेल पदक, अर्जुन अवार्ड, ज्ञानपीठ पुरस्कार, फिल्म अवार्ड, सरस्वती सम्मान, शांति पुरस्कार के साथ अकादमी पुरस्कारों के विजेता शामिल हैं। विधानसभा वार ऐसे लोगों की जानकारी एकत्र करने का काम कार्यकर्ता करेंगे और प्रदेश भर में कम से कम तीन हजार ऐसे लोगों की तलाश कर उनकी लिस्टिंग की जाएगी। खास बात यह होगी कि पार्टी इन अवार्डीज के जन्मदिन के साथ उनके वैवाहिक वर्षगांठ की भी जानकारी जुटाएगी और वर्षगांठ के मौके पर ऐसे विशिष्ट जनों को शुभकामनाएं और बधाई देना नहीं भूलेगी। इस काम में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता से लेकर मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री तक की भूमिका रहेगी। ये अवार्डी के सामाजिक कद के हिसाब से उसे शुभकामनाएं और बधाई देने का दायित्व निभाएंगे और जब भी इनसे मुलाकात करनी होगी तो पार्टी का निचले तबके का कार्यकर्ता अपने सालभर के संबंधों के आधार पर ऐसे विशिष्ट जनों से संवाद का इंतजाम कराएगा। इसके साथ ही शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के भी विशिष्ट लोगों के संपर्क किया जाएगा। पार्टी ऐसे लोगों को ब्रांड एंबेसडर का दर्जा देगी। 

तिलक चंदन, भगवा दुपट्टा सौंपेंगे

संगठन ने तय किया है कि ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के बाद दस से 25 विशिष्ट लोगों के बीच एक कार्यकर्ता की तैनाती होगी जो सदैव इनके संवाद और संपर्क में रहेगा। इन लोगों से मुलाकात के दौरान चंदन तिलक, भगवा दुपट्टा, महत्वपूर्ण किताबें भेंट की जाएंगी। खास बात यह होगी कि इन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए नहीं कहा जाएगा बल्कि सतत संपर्क के जरिये पार्टी की विचारधारा के प्रति आकर्षित कराने का काम किया जाएगा। प्रदेश संगठन से समन्वय के लिए हर जिले में एक प्रभारी भी नियुक्त होगा।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved