News Update :

दिग्विजय का मंत्री नरोत्तम पर आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बनवा रहे झूठे प्रकरण

भोपाल

 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पक्षपात किया जा रहा है। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस नियम कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं। झूठे प्रकरण बनाने में सहयोग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इसका उदाहरण गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया जिले का है। यहां 50 से ज्यादा झूठे मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है। वही प्रकरण कराते हैं। जेल मंत्री हैं, जेल में उत्पीड़न कराते हैं। यहां तक कि कांग्रेस के एक ब्राह्मण कार्यकर्ता को जेल के अंदर सीवेज का पानी पिलाया गया। इसके अलावा जमानत नहीं हो पाती, वे कानून मंत्री भी हैं।

दिग्विजय ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि ज्यूडिशियरी इनके प्रभाव में है। बावजूद जमानत क्यों नहीं मिल पा रही ? क्या कारण है कि हाईकोर्ट में भी एक ही जज के पास हमारे जमानत के प्रकरण जाते हैं ? इन सब बातों को लेकर समिति ने तय किया है कि जो झूठे केस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगाए गए हैं। उनके बारे में कमलनाथ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से जाकर मिलेगा।

दिग्विजय ने कहा कि शिवराज का भी अध्याय नंबर दो चालू होगा। अभी पहला अध्याय नरोत्तम मिश्रा का है। शिवराज-शिव पुराण हमारी चालू हो गई है। शिवपुराण के सभी केस इकट्ठा करेंगे। इनकी शिकायत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे।

कमलनाथ के नेतृत्व में सीएम शिवराज से मिलेगा डेलिगेशन

बीजेपी सरकार के रहते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं व समर्थकों के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। इसे लेकर कमलनाथ ने समिति बनाई है। कमेटी ने तय किया है कि जो झूठे केस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगाए गए हैं, उनके बारे में कमलनाथ के नेतृत्व में डेलिगेशन जल्द सीएम शिवराज सिंह से मिलेगा। इसमें सबसे पहले दतिया जिले के प्रकरण तैयार करेंगे। जिन परिवार का उत्पीड़न हुआ है, उन्हें सीएम से मिलवाएंगे। कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती के परिवार झूठे केस दर्ज कराए गए हैं। दतिया के अलावा सागर, ग्वालियर-चंबल समेत सभी संभागों में पब्लिक मीटिंग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत उन सभी अधिकारियों के खिलाफ जमीन की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी, जो गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गुलाम की तरह काम कर रहे।

सीएम शिवराज के खिलाफ 40 जिलों में की शिकायत

खरगोन दंगे को लेकर फोटो सोशल मीडिया पर जारी करने पर दर्ज हुए केस लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि जो फेब्रिकेटेड केस का मामला है, जिन धाराओं में मुझ पर केस दर्ज है। उन्हीं धाराओं में करीब 40 जिलों में सीएम शिवराज के खिलाफ हमने FIR के लिए शिकायत दिलाई है। भोपाल में मैंने निजी तौर पर की है। शिवराज के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो मैं शिवराज के खिलाफ इस्तगासा की कार्रवाई करूंगा।

कांग्रेस के चिंतन शिविर में उठेगा सांप्रदायिकता का मामला
दिग्विजय ने कहा कि जिस तरह से देश-प्रदेश में साम्प्रदायिकता फैलाई जा रही है। इसे लेकर कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी चर्चा होगी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved