News Update :

समाज सेवा, सनातन धर्म सेवा का जुनूनी चेहरा आलोक शर्मा : राकेश शर्मा

समाज सेवा का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें उतरना तो हर कोई चाहता है लेकिन समाज में एकजुटता बनाना और लोगों की निःस्वार्थ सेवा से उनका दिल जीत पाना बहुत ही कम लोग कर पाते हैं और जो समाज के लोगों का दिल जीत लेते हैं वे सच्चे सेवक कहलाते हैं। ऐसा ही एक चेहरा हैं आलोक शर्मा। आज भोपाल ही नहीं पूरे प्रदेश भर में आलोक शर्मा समाज सेवा का चमकता सितारा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि हमेशा से हमारे बड़े बुजुर्ग, मनीषी यह कहते रहे हैं कि इस धरा पर यदि आपने मनुष्य के रूप में जन्म लिया है तो कुछ ऐसा कर जाइए कि आने वाली पीढ़ी आपके सत्कर्मों, सेवा कार्यों को याद रखे और उनसे प्रेरणा ले। आलोक शर्मा भोपाल ही नहीं पूरे प्रदेश के कोने-कोने में समाजसेवा और सनातन धर्म सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। वे लोगों के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। उनकी इस सेवाभावी शैली को हिन्दू समाज में बड़ा सम्मान मिलता रहा है। आलोक शर्मा की अगुआई में भोपाल के गुफा मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम की 21 फ़ीट ऊंची भव्य अष्ट धातु प्रतिमा की स्थापना कराई जा रही है जिसमें विशेष रूप से फ्रांस से बुलाकर गोल्डन कलर कराया गया है। उल्लेखनीय है कि भगवान परशुराम की प्रतिमा का प्रतिष्ठा समारोह अक्षय तृतीया के दिन 3 मई को होने जा रहा है। प्रतिमा प्रतिष्ठा का कार्य जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरी एवं गुफा मंदिर के महंत 1008 श्री रामप्रवेश दास के सानिध्य में कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे, जबकि अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश पचौरी करेंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर हिंदू समाज में आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश शासन के कई कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ ही हिंदू सर्वहारा समाज के लोग सपरिवार इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। प्रदेशभर के लोग 3 तारीख अक्षय तृतीया के दिन के गवाह बनेंगे, जो इस भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

आलोक बने सूत्रधार

भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम की रचना भोपाल के लाडले, समाज के अग्रणी भाई आलोक शर्मा द्वारा की गई है। वे ही इसके सूत्रधार हैं। उन्होंने इस धार्मिक कार्य के लिए न केवल ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों को एकजुट किया बल्कि सभी हिंदू समाजों एवं अन्य दलों के सामाजिक बंधुओं को जोड़कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया है जो निश्चित ही बहुत सराहनीय है। हम यूं ही नहीं कह रहे हैं कि आलोक शर्मा एक प्रदेश में जाने-माने समाजसेवी हैं, जब पूरा प्रदेश और समाज कोरोना महामारी से त्रस्त था। लॉक डाउन से लोगों के व्यवसाय ठप हो गए थे। मंदिर बंद होने से कर्मकांडी ब्राह्मण और पुजारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी, ऐसे में आलोक शर्मा ने आगे होकर बिना अपनी जान की परवाह किए, समाज के बंधुओं की सेवा का बीड़ा उठाया। लोगों के घरों तक सूखा राशन पहुंचाया। सेवा बस्तियों में खाने के पैकेटों का वितरण उनके द्वारा लगातार किया गया।
 दरअसल यह वह समय था जब  समाज के बंधुओं के साथ ही समाज के दीन हीन दुखी प्राणियों को ज्यादा आवश्यकता थी। उस समय आलोक शर्मा ने दिन रात समाज की सेवा की। मंदिरों की सूची बनाकर पुजारियों की मदद की गई। जिस समय समाज को आवश्यकता थी उस समय आलोक शर्मा ने अपना फर्ज निभाया। इस बात को जन-जन स्वीकारता है। हर समय आलोक शर्मा दिन-रात समाज सेवा में जुटे रहे। आज भी यह भोपाल सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है। कोरोना काल में जब श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी हुई तो कई ट्रक लकड़ी आलोक शर्मा द्वारा  उपलब्ध कराई गई। अन्य व्यवस्थाएं बनाने में मदद पहुंचाई जिससे किसी को परेशानी न हो। इस तरह आलोक ने अपने मानव धर्म को निभाया और अब सनातन धर्म के लिए वे अग्रसर हैं। भाई आलोक शर्मा की एक अच्छी बात यह है कि सभी समाजों को एकजुट करने का प्रयास करते हैं और काफी हद तक वे इसमें सफल भी हुए हैं। दरअसल सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं आलोक शर्मा। जो आज की बहुत बड़ी जरूरत है।

(लेखक भाजपा मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved