भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। 6 माह में दूसरी बार लिखे गए इस पत्र में विधायक त्रिपाठी ने विन्ध्यप्रदेश के निर्माण की मांग और विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए समुचित निर्णय लिए जाने का जिक्र पत्र में किया है। विधायक त्रिपाठी ने कहा है कि विन्ध्य क्षेत्र की उपेक्षा का मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह व राजमणि पटेल ने भी समय-समय पर उठाया है। विधानसभा द्वारा 2000 में पारित विन्ध्य प्रदेश के गठन का संकल्प अभी केंद्र सरकार के पास लंबित है। इसलिए वर्तमान परिवेश में विन्ध्य प्रदेश का गठन अति आवश्यक हो गया है। त्रिपाठी ने कहा है कि विन्ध्य क्षेत्र की सतत उपेक्षा के कारण यह मांग और तेज हो रही है। विन्ध्य क्षेत्र में आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, चिकित्सा शिक्षा, रेलवे नेटवर्क, सड़क मार्गों का अभाव होने से यहां की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोग पलायन को मजबूर हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण विन्ध्य क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी योजनाओं की स्वीकृति की दिशा में कार्य करने की कृपा करें। share