News Update :

20 हजार की रिश्वत के साथ डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड गिरफ्तार, 1 लाख रुपए और पिस्टल भी जब्त

भोपाल
लोकायुक्त रीवा पुलिस ने मुन्नू पांडे पिता विष्णु दत्त पांडे निवासी ग्राम महाराज कुरेशी तहसील उचेहरा जिला सतना की कम्प्लेन पर धीरेंद्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर एवं अनिल मांझी बीट गार्ड वन चौकी परस्मानिया जिला सतना को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वन चौकी परस्मानिया स्थित आरोपी धीरेंद्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर के कक्ष में यह रिश्वत ली गई।
 मुन्नू पांडे ने शिकायत की थी कि उसकी फार्म की जेसीबी 24 मई 22 को पहाड़ी परस्मानिया रोड पर चल रही थी तभी परस्मानिया वन चौकी के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ आए और कहने लगे कि तुम लोग वन क्षेत्र में खुदाई कर रहे हो, पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हो और झूठा पंचनामा बना लिया। हमें वहां से भगा दिया, हमारा काम रोक दिया और बाद में कहने लगे कि तुम्हारी जेसीबी मशीन रात 7 बजे तक राजसात हो जाएगी। इस बात का डर दिखाकर पहले ₹ 500000 रिश्वत की मांग की गई थी। बाद में ₹ 30000 देना तय किया गया था। शिकायत सत्यापन के दौरान ₹ 5000 ले लिए गए थे। शेष ₹ 20000 आज लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है। ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से ₹ 100000 नगद और एक पिस्टल भी बरामद हुई है इनको भी प्रकरण में जब्त किया गया है। प्रकरण में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की जा रही है। ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार लोकायुक्त कार्यालय रीवा हैं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved