भोपाल
मन्दसौर PHE विभाग में पदस्थ बाबू सैय्यद मजीद रहमान 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। फरियादी प्रेम शंकर प्रधान से पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज में रहमान ने एक लाख रुपये की डिमांड की थी। इस पर EOW की टीम ने 20 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके दो दिन पहले लोकायुक्त रीवा पुलिस ने सहकारिता विभाग के 2 अफसरों को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था।
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार अशोक कुमार तिवारी, सहायक समिति प्रबंधक घुरेहटा ग्राम घुरेहटा रीवा की शिकायत पर आरोपी धीरेन्द्र सिंह, सहकारी निरीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग रीवा एवं उदयशंकर तिवारी, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित रीवा को 4 मई को 10 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपी धीरेन्द्र सिंह द्वारा 20000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर 10 हजार देने के बाद पकड़ में आ गया। अशोक कुमार तिवारी ने शिकायत की थी कि सहकारी समिति घुरेहटा की वर्ष 2020-21 की आडिट कार्य हेतु आरोपी धीरेन्द्र सिंह द्वारा 20000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने सहायक आयुक्त कार्यालय में रिश्वत लेते वक्त कार्यवाही की गई।।
share